बैकु΄ठपुर@ नगरीय प्रशासन मंत्री खुद सम्हाल रहें हैं प्रचार की कमान

Share

सत्ताधारी दल कांग्रेस के लिए कोरिया जिले की दोनों नगरपालिकाओं का चुनाव जीतना जरूरी…कांग्रेस की प्रदेश में है सरकार…
सरकार के पक्ष में जनमत की जारी है कोशिश…जिला विभाजन में कोरिया जिलेवासियों की नाराजगी के बीच जीत की है तलाश…

  • रवि सिंह –
    बैकु΄ठपुर 09 दिसम्बर2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की दो नगरपालिकाओं में आगामी 20 दिसम्बर 2021 को नगरपालिका की सरकार चुनने के लिए नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदाता मतदान करेंगे और अपने पसंद का प्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश में वैसे तो कांग्रेस की सरकार बनते ही नगरीय चुनावों को अप्रत्यक्ष प्रणाली से संपन्न कराये जाने का निर्णय सरकार ने ले लिया था और तभी से नगरीय चुनावों के अध्यक्ष पद का चुनाव चुने हुए वार्ड पार्षदों के बीच से ही किया जाने लगा और यही कोरिया जिले के भी नगरीय निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अपनाए जाने वाली प्रक्रिया होगी।
    बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा जो कोरिया जिले की दो नगरपालिकाएं हैं और भविष्य में यही दो नगरपालिकाएं ही जिले में विभाजन के बाद शेष भी रह जा रहीं हैं में हो रहे चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा के बीच है और कहीं कहीं किसी किसी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों की लोकप्रियता की वजह से भले ही चुनाव त्रिकोणीय भी है लेकिन अंतिम और महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद का चुनाव सत्ताधारी दल कांग्रेस या भाजपा के ही बीच लडे जाना वाला चुनाव होगा यह तय है। कोरिया जिले के विभाजन और विभाजन की वजह से जिलेवासियों की नाराजगी के बीच जब जिलेवासियों सहित राजनीतिक दलों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी और जिस बहिष्कार की घोषणा को सभी दलों का समर्थन मिलने की वजह से जब यह लगने लगा कि चुनाव बहिष्कार संभव हो जाएगा तब जिला प्रशासन की तरफ से कुछ ऐसा किया गया जिसकी वजह से सभी दलों को चुनाव में कूदना पडा वैसे बताया जाता है यह बहिष्कार से पीछे हटने मजबूर करने जैसा प्रयास था जिसे राजनीतिक दलों ने भी समझते हुए भी चुनाव लडने की लालसा में अनजान बनकर किसी प्रतिक्रिया बगैर होने दिया और अंत मे खुद भी चुनावी मैदान में कूद पडे। चुनाव की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई चुनाव प्रभारी कांग्रेस की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को बनाया गया लेकिन उनकी मनाही के बाद जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को सौंपी गई और अब उन्ही के नेतृत्व में बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा का चुनाव संपन्न किया जाना है। नगरीय प्रशासन मंत्री जिले की दोनों नगरपालिकाओं में एक एक वार्ड का दौरा कर रहें हैं और प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को मतदान करने की अपील कर रहें हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री जिस तरह से जिले में खुद उपस्थित रहकर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सम्हाल रहें हैं उससे यह साबित भी हो रहा है कि सरकार के लिए कोरिया जिले की दो नगरपालिकाओं का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और सत्ताधारी दल किसी भी हाल में यह चुनाव अपने हांथ से निकलने नहीं देना चाहती और वह अपनी सरकार दोनों नगरपालिकाओं में बनाना जरूर चाहेगी। नगरीय प्रशासन मंत्री की सक्रियता से यह लग भी रहा है की उन्हें प्रदेश नेतृत्व से भी यही निर्देश है कि दोनों पालिकाओं में कांग्रेस की ही विजय तय हो यह प्रयास करना है।
    वर्तमान मंत्री पूर्व मंत्री होंगे आमने सामने
    कोरिया जिले में दोनों नगरपालिका चुनावों में सत्ताधारी दल सहित भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है,जिले की दोनों नगरपालिकाओं में यह भी देखने को मिलेगा की एल तरफ वर्तमान सरकार के मंत्री सत्ताधारी दल के प्रचार की जिम्मेदारी सम्हालेंगे वहीं एक तरफ भाजपा से पूर्व मंत्री भाजपा की जीत के लिए जी जान लगाएंगे। अब वर्तमान व पूर्व मंत्री के बीच की मेहनत और जनता के बीच उनकी पहुंच और उनकी लोकप्रियता चुनाव के परिणामो के बाद ही तय हो सकेगी।
    भाजपा का भी चुनाव प्रचार अभियान हुआ तेज
    जिले की दोनों नगरपालिकाओं में हो रहे नगरीय चुनाव में अब भाजपा का भी प्रचार अभियान तेज हो गया है और जिसकी बागडोर पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े सम्हाल रहें हैं, भाजपा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के घोषणा पत्र के उन वादों को सामने रखकर मतदाताओं के पास जा रही है जो आजतक पूरा नहीं किया जा सका है जिसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है। भाजपा कांग्रेस पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाकर अब चुनाव प्रचार करते हुए अपने प्रत्यशियों की पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रही है।सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में किया है विकास,मिलेगा जनता का समर्थन
    नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा है कि प्रदेश की सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है और जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी यह तय नजर आ रहा है।

Share

Check Also

खड़गवां @सरपंच पति बना लखपति

Share बेटा मटेरियल सप्लायर बन निकालें लाखों रुपए पत्नी है सरपंच सरपंच पति है वन …

Leave a Reply