बैकु΄ठपुर@हिन्दू शौर्य महासभा में हिन्दू एकता के लिए कोरिया से भी लोग हुए शामिल

Share

बैकु΄ठपुर 08 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।कवर्धा में साधू संतों की गरिमामय उपस्थिति में एवं विभिन्न राजनीतिक सामाजिक हस्तियों के नेतृत्व में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विशाल हिंदू समाग़म सम्पन्न हुआ जिसमे कोरिया जिले से भी कई लोगो शामिल हुए। नगर के सभी 26 वार्डों से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ अलग अलग शोभायात्राओं का आरम्भ संतों के द्वारा ध्वजारोहण एवं पूजन इत्यादि के साथ हुआ। जिसके बाद सभी टोलियों ने निर्धारित स्थान पर मिलकर विशाल रैली का रूप ले लिया जो अपने निर्धारित सभा स्थल करपात्री स्टेडियम में पहुँची। जहां पर समस्त प्रदेश से आए हुए धर्मप्रेमियों की विशाल संख्या उपस्थित थी। विहिप के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश गुप्ता भी सम्मिलित रहे।
ज्ञात हो कि उक्त दल को पूर्व विधायक श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपनेनिज निवास से स्वागत एवं तिलक करके कवर्धा की ओर रवाना किया था इस विषय में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल जी का कहना है कि निश्चित रूप से प्रदेश के किसी भी कार्यक्रम में कोरिया की विशेष उपस्थिति रहती है इसी परम्परा में यह दल शौर्य दिवस के कार्यक्रम में जा रहा है। उन्होंने देवेंद्र तिवारी एवं उनके नेतृत्व में जाने वाले इस दल को शुभकामनाएँ प्रदान की
कार्यक्रम के सम्बंध में यात्रा के जç¸ले के संयोजक देवेंद्र तिवारी ने कहा कि कवर्धा की पहचान धर्मनगरी के रूप में है। ऐसे पावन स्थल में यदि इस प्रकार की हिंसक एवं हिंदू विरोधी घटना होती है, जिसमें सीधे सीधे प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही करता है तो निश्चित रूप से सारे हिंदू समाज को अपना विरोध ज़ोरदार तरीक¸े से दर्ज करवाना पड़ेगा। इसी क्रम में 6 दिसम्बर का यह कार्यक्रम शौर्य के जागरण का आह्वान करता है ताकि पूरे प्रदेश में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।
हिंदू जागरण शौर्य महासभा कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में कोरिया जç¸ले से बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए। इस दल ने बिलासपुर में रात्रि विश्राम किया, बिलासपुर के रात्रि विश्राम के दौरान जहां मानसमंडली के साथ सम्पूर्ण दल ने देर रात तक भजन इत्यादि का आनंद लिया वहीं अगली सुबह पूरे उत्साह के साथ कवर्धा की ओर प्रस्थान किया। वही सम्पूर्ण कवर्धा में जहां पर एक ओर प्रशासन भी विशाल जनसैलाब को नियंत्रित एवं यातायात इत्यादि व्यवस्थाओं को नियमित करने में अपनी पूरी ताक¸त से जुटा था। वही विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न आनुशंगिक संगठनों के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस हिंदू समागम को व्यवस्थित एवं सफल करने में जुटे हुए थे। तैयारियों के मद्देनज़र दो दिन पूर्व से ही कवर्धा में डटे हुए युवा हिन्दू नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि पूरी तैयारी इस दिशा में की जा रही थी कि इतने वृहद् एकत्रीकरण के बाद भी प्रदेश के विभिन्न स्थानो से आने वाले धर्मप्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो एवं किसी भी परिस्थिति में अनुशासन भंग ना हो। जिससे कि हमारे समाज में आदर्श के उच्चतम प्रतिमान स्थापित हो सकें। शारदा गुप्ता के सहयोग हेतु सुमित कुमार भी गए थे। युवा नेता गोपाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर के कार्यकर्ताओं का संयोजन किया था।उनके साथ जनपद सदस्य रामचंद्र राजवाड़े, दिनेश चेरवा, तरुण पैकरा, कृष्णकुमार, राकेश कुमार के साथ युवाओं की टीम गयी थी। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक था।हम सभी के अंदर अपने धर्म के आस्था को बड़ी शक्ति मिली है। भविष्य में समस्त हिन्दू एक होकर समाज जागरण का कार्य करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply