अम्बिकापुर@विद्युत विभाग सीतापुर उप संभाग में 3 करोड़ का घोटाला उजागर

Share

सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक निलंबित

अम्बिकापुर 08 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए गए लगभग तीन करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी ने एक सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ताओं की ओर से जमा की गई बिल की धनराशि के बंदरबांट में लगे हैं। सरगुजा जिले के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सीतापुर उप संभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों की मिली भगत से तीन करोड़ रुपए का गबन किया गया है। यह मामला अपै्रल 2019 से अब तक का है। इसकी जानकारी तब हुई जब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीतापुर संभाग का ऑडिट कराया गया। ऑडिट में तीन करोड़ रुपए का गबन किए जाने का मामला सामने आते ही विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तात्कालिक एक सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया है। ये तीनों उक्त कार्यकाल के दौरान वहीं पर पदस्थ थे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। जांच में इस मामले में और अधिकारी-कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हंै। फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाने में भी की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बिजली विभाग के सीतापुर उप संभाग में अपै्रल 2019 से लेकर अब तक उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों का भुगतान का पैसा तो ले लिया गया। उपभोक्ताओं को भुगतान के बदले में रसीद भी दी गई लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जमा भुगतान को विद्युत कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया। जब ऑडिट किया गया तब मामला सामने आने पर तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply