मनेंद्रगढ़, @ निज़ात अभियान पर बनाई अपनी पेंटिग को जसमीत ने किया कोरिया पुलिस अधीक्षक को भेंट

Share


-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़, ,07 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा लगातार र्ड्ग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नए-नए कार्य किये जा रहे है। इस अभियान में आमजन भी इससे जुड़कर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे है और कोरिया पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपील कर रहे है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली स्थानीय कलाकार / गायिका जसमीत कौर जस्सी ने इस अभियान से प्रेरित होकर एक पेंटिग तैयार की जिसे उसने दिनांक 03.12.2021 को पुलिस कप्तान श्री संतोष कुमार सिंह को भेंट कर निजात अभियान की शुभकामनाएं अर्पित की।जसमीत स्वयं एवं अपने परिवार के साथ लगातार निजात अभियान से हर छोटे-बड़े कार्यक्रमो में हिस्सा ले रही है। दिवाली के पर्व पर भी जसमीत के द्वारा निजात पर रंगोली बनाई गई थी।जसमीत ने कहा कि ये पहली बार है जब एसपी सर के नेतृत्व में कोरिया पुलिस के द्वारा अवैध नशे, ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिससे कोरिया में काफी हद तक अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त किया गया है और नशे के आदी लोगो को इस दलदल से बाहर निकालकर उन्हें मुख्य धारा से जोडने की पहल भी अत्यंत सराहनीय है।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply