अम्बिकापुर @ शूटिंग के लिए पहुंचे मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर,कहा यहां के लोग हैं काफी अच्छे

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 07 दिसम्बर २०२१(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ का मैनपाट अपनी खूबसूरती और अपनी प्रकृति को लेकर बेहद खास है और यही कारण है कि दूर-दूर से लोग यहां पर खींचे चले आते हैं। वहीं अब मैनपाट इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार हस्तियों का पसंदीदा जगह बन गया है। मैनपाट की प्रकृति की खूबसूरती और मौसम अब बॉलीवुड सुपरस्टारों को भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन दिनों मैनपाट में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर और कई फिल्मों में काम कर चुके जैसु सेनगुप्ता शूटिंग के लिए मैनपाट पहुंचे हैं, हालांकि शॉर्ट फिल्म के बारे में जैसु सेनगुप्ता ने प्रोड्यूसर का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बताया कि यह शॉर्ट फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी।
मैनपाट में हो रही शॉर्ट फिल्म की शूटिंग में मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लगभग 450 से अधिक फिल्मों में अपने कॉमेडी अदाकारी से लोहा मनवाने वाले जॉनी लीवर ने बताया कि इस फिल्म में जॉनी लीवर एक अलग ही रोल में नजर आने वाले हैं। अब तक आप लोगों ने जॉनी लीवर को कॉमेडी करते हुए अक्सर फिल्मों में देखा होगा, लेकिन इस बार मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर शार्ट फिल्म में सीरियस रोल में नजर आंएगे। चर्चा के दौरान जॉनी लीवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में काम करने का मौका मिला है। छत्तीसगढ़ काफी खूबसुरत जगह है। यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं।
बरहाल इस शॉर्ट फिल्म का नामकरण अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन सरगुजा के लोग इस शॉर्ट फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि मैनपाट में हो रही इस शॉर्ट फिल्म की रिलीज कब होती है और अब तक फिल्मों के माध्यम से हंसाने वाले जॉनी लीवर और कई फिल्मों में काम कर चुके जेसु सेनगुप्ता को कितनी सफलता इस शॉर्ट फिल्म से मिलती है।


Share

Check Also

कोरिया@जिला प्रशासन जल संचय को लेकर चलाया जा रहा मुहिम आवा पानी झोंकी की सफलता के लिए प्रसाशनिक कवायद की जरूरत:बिहारी लाल

Share कोरिया,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पूर्व जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाडे कहा की जिला प्रशासन …

Leave a Reply