बैकु΄ठपुर@किससे होगी किसकी टक्कर,किस दल से कौन होगा उम्मीदवार

Share

नाम वापसी ने बाद नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति हुई स्पष्ट,प्रमुख दलों से कइयों के नामांकन की वजह से घोषित प्रत्याशियों की बढ़ी हुई थी धड़कन

रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 06 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की दो नगरपालिकाओं में होने वाले चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा ही दो प्रमुख दल ऐसे हैं जिनकी आपस मे चुनावों में टक्कर होने जा रही है वहीं अब इन्ही दोनों दलों से किसी एक कि सरकार दोनों नगरपालिकाओं में बनेगी यह भी तय हो गया है, वैसे भी कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्रों में इंदिन दोनों दलों का दबदबा है और इन्हीं का अपना अपना जनाधार है और अब अपने अपने जनाधार के सहारे दोनों दल अपने अपने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने का प्रयास करने जी जान से जुटेंगे।
आज नाम वापसी के दिन बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा से चुनाव लड़ने की इक्षा लेकर नामंकन कर चुके कई ऐसे लोगों ने अपना नाम चुनावी दौड़ से बाहर करते हुए वापस लिया जो दोनों प्रमुख दलों के घोषित प्रत्याशियों के लिए समस्या बन सकते थे और हार का भी कारण बन सकते थे, नाम वापस लेने वालों में ज्यादातर लोग ऐसे थे जिन्होने इस उम्मीद से नामांकन कर रखा था कि यदि पार्टी उन्हें प्रत्यासी बनाती है तो वह चुनाव लड़ेंगे और यदि प्रत्यासी नहीं घोषित करती है तो वह मानमनौव्वल के बाद पार्टी के प्रति विश्वास और आस्था जाहिर करते हुए अपना अपना नाम वापस ले लेंगे और हुआ भी ऐसा ही जैसे ही दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस व भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम की वार्डवार घोषणा की आज ऐसे कइयों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए जो किसी न किसी दल से जुड़े होने की वजह से दल से बाहर जाकर चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

लुका-छुपी भी हुई,कइयों पर दबाव पड़ा तब जाकर नाम वापसी संभव हो सकी

अपने अपने राजनीतिक दलों से प्रत्याशी बनाये जाने की उम्मीद में कई लोगों ने नामांकन दाखिल जरूर कर दिया था लेकिन दोनों प्रमुख दल सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा की तरफ से अपने अपने वार्डवार प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद ऐसे लोगों के द्वारा नामांकन वापस ले लिया जाएगा यह भी तय लगने लगा था, लेकिन नामांकन वापसी के लिए काफी जोर आजमाइश हुई और कइयों के नामांकन दबाव डालकर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर वापस कराया गया यह भी सूचना मिल रही है, वहीं कई ऐसे प्रत्यासी जो किसी दल के पदाधिकारी या किसी दल के सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य होने के नाते भी नामांकन वापस ले लिए और इसके लिए ज्यादा कोई प्रयास दलों को नहीं करना पड़ा यह भी देखने को मिला। कइयों ने अपने अपने दल के वरिष्ठों को अंतिम समय तक छकाया भी और मोबाइल बंद रखा या फोन नहीं उठाकर समय टालने का प्रयास किया लेकिन अंत मे नामांकन वापस ले ही लिया।

बैकुंठपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 6 में नाम वापसी के लिए सत्ताधारी दल हुआ परेशान

बैकुंठपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 6 के कांग्रेस पार्टी के ही एक ऐसे प्रत्यासी जो युवा भी था जिसने कांग्रेस पार्टी से प्रत्यासी बनाये जाने की उम्मीद में नामांकन किया हुआ था के नाम वापसी के लिए पूरी पार्टी दो दिनों से परेशान रही और अंतिम समय मे काफी मानमनौव्वल के बाद यह नाम वापसी तय हो सकी। बातया यह भी जा रहा है कि केवल इस वार्ड से एक युवक के नाम वापसी के लिए सत्ताधारी दल के हर वरिष्ठ को दखल देना पड़ा और अंत मे सभी के प्रयासों और सभी के अनुरोध पर उक्त युवक नाम वापस लेने राजी हुआ। इस इकलौते प्रत्यासी के नाम वापसी के लिए दबाव का हर माध्यम अपनाया गया परिवार से शासकीय नौकरी में होने की बात भी समझाइश बतौर समझाई गई यह भी अंदरखाने खबर है।

शिवपुर चरचा नगर पालिका से 10 नाम वापस हुए वापस

कुमारी रामभरोस, आत्मा राम, अवतार पटेल, माला मोदनवाल, छमा तिवारी, सचिव दास, रूपेश कुमार, तबस्सुम, रूपेश कुमार, रेखा वर्मा चुनाव लगेंगी।

बैकुंठपुर नगर पालिका से 20 नाम हुए वापस

दीपा ठाकुर, शब्बीर अली, आफताब अहमद, कुसुम ग्यार, रिंकी देवी, रोशनी, राजेश कुमार, बरखा जायसवाल, नूरजहां गुप्ता, रकीबा बेगम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजू खटीक, निक्की शिवहरे, आशा जायसवाल, जनक गुप्ता, फूलपति रजक, कंचन, विपुल शुक्ला, पूरन लाल, आशीष डवरे।

नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की सूचि


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply