अम्बिकापुर@प्रदर्शनकारियों पर हुआ अपराध दर्ज

Share

अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। मवेशी हत्या के विरोध में रविवार की सुबह 11.30 बजे लोगों ने अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग स्थित सरगवां आरटीओ कार्यालय के सामने बीते शनिवार को चक्का जाम कर दिया था। इससे आवागमन काफी देर तक बाधित रहा था। बिना किसी सूचना पर चक्काजाम किए जाने की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और चक्काजाम को समाप्त कराया। वहीं मार्ग अवरूद्ध किए जाने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर अपराध दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार सरगवां क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक मवेशी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है। इस मामल मे कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज अनिरूद्ध मिश्रा, समीर मंडल, अशोक अग्रवाल, भरत विश्वास, सूरज विश्वास, आनंद साहू तथा उनके अन्य लोगों द्वारा शनिवार को अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर स्थित सरगवां आरटीओ कार्यालय के सामने चक्काजाम किया गया था। इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को होने पर मौके पर पहुंच कर चक्काजाम समाप्त कराया गया था। मामले में गांधीनगर पुलिस ने बिना सूचना के चक्काजाम किए जाने को लेकर उक्त प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 341, 147 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply