खड़गवां @जर्जर प्राथमिक शाला भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे,जिम्मेदार अधिकारी का नहीं कोई ध्यान

Share

खड़गवां 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत फुनगा के सराईझरिया में बना हुआ प्राथमिक शाला भवन जो आज की स्थिति में बच्चों के बैठने लायक नहीं है। क्योंकि इस की छत में पानी टपकता है और छत की प्लास्टर भी अचानक से नीचे गिरता है और इन हालात में भी इस प्राथमिक शाला भवन में बच्चे बैठते हैं तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस मामले में बने प्राथमिक शाला भवन के संबंध में क्षेत्र के जनपद सदस्य पवन नेटी के द्वारा बतायागा की पिछले वर्ष इस प्राथमिक शाला भवन के छत का प्लास्टर अचानक से नीचे गिरा था, जिसमें वह पर बच्चे बाल बाल बचे थे। जबकि इस संबंध में जनपद पंचायत स्तर के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई है, उसके बाद भी संबंधित विभाग एवं जनपद पंचायत खड़गवां के अधिकारी ध्यान क्यों नहीं दे रहे है या किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं?
जबकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इसकी जानकारी कई बार दी जा चुकी है कि प्राथमिक शाला भवन का छत का प्लास्टर नीचे गिर रहा है। फिर भी प्राथमिक शाला भवन के मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हुआ। जनपद पंचायत के सीईओ क्षेत्र का सघंन दौरा कर रहे हैं मगर क्षेत्र में समस्या जैसे कि तैसे बनी हुई है, जनपद पंचायत के सीईओ जनपद पंचायत क्षेत्र का दौरा एवं निरीक्षण तो लगभग सप्ताह में छ: दिन कर रहे हैं और क्षेत्र में समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है अधिकारीओ के द्वारा ना ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और ना ही उनके मापदंडों एवं मानको की जिससे क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों भी इसी तरह गुणवत्ता विहीन हो रहे हैं और अधिकारी सिर्फ अपनी निरीक्षण पंजी पूर्ण कर रहे हैं।
इस मामले में क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य पवन कुमार नेकी ने कहा कि जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में मेरे द्वारा इस कई बार सराईझरिया प्राथमिक शाला भवन का छत जर्जर हो चुका है जिस का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराये जाने के संबंध में मुद्दे को उठाया गया है मगर ना ही जनपद पंचायत के अधिकारी और ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। जाएगा भवन की स्वीकृति दी जाए। लगता है वो किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply