बैकु΄ठपुर@निर्दलीय नहीं लड़ेंगी नूरजहाँ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी का पार्टी ने काटा टिकट

Share

बैकु΄ठपुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया के चाणक्य कहे जाने वाले स्व तीरथ प्रसाद गुप्ता की पत्नी नूरजहां ने आज भावुक होकर अपने निवास में प्रेसवार्ता का आयोजन किया और प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने नगरपालिका चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर भी बातें साझा करते हुए बताया कि मैंने वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है और मैंने भाजपा जिला कोरिया संगठन को भी उक्त वार्ड से अपनी उम्मीदवारी पार्टी से तय करने के लिए निवेदन पत्र भेजा था,लेकिन मेरे निवेदन पत्र पर भाजपा कोरिया ने विचार नहीं किया और उन्होंने उक्त वार्ड से अन्य के नाम को पार्टी की तरफ से तय करते हुए बी फार्म जारी कर दिया जिसके मुझे दुख है वहीं भाजपा में परिवारवाद,परिक्रमावाद हावी हो चुका है ऐसा मैं कह सकती हूं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे स्व पति ने भाजपा कोरिया के लिए अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया वहीं उन्होंने हमेशा पार्टी हमारी है हमारी मां है ऐसा ही कहा और आज उसी के परिवार से उनकी पत्नी के नाम पर विचार नहीं किया जाना खेद का विषय है।
स्व तीरथ प्रसाद गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी नूरजहां ने यह भी कहा कि उनके स्वर्गीय पति ने बैकुंठपुर शहर के विकास के लिए ढेरों काम किये हैं और उनकी हमेशा से सोच भी बनी रही कि शहर को बेहतर बनाना है विकास की ओर ले जाना है जिसकी चर्चा भी उनके द्वारा मुझसे की जाती थी वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अपने स्वर्गीय पति के ही सपनों को साकार करने की मंशा से उन्होंने नामांकन दाखिल किया था और भाजपा से खुद को उम्मीदवार बनाये जाने अनुरोध भी किया था जिसे भाजपा ने अस्वीकार कर दिया जो दुखद है। उन्होंने कहा कि अपनी उम्मीदवारी के लिए उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी बात की थी और सभी के सुझाव पर ही उन्होंने नामांकन किया था ,भाजपा से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा में संगठन को केवल चार पांच लोग घेरे बैठे हैं और इसी का परिणाम है कि भाजपा में परिवारवाद जिले में कायम हो गया है और एक ऐसे व्यक्ति जिसने भाजपा पार्टी को जिले में खड़ा किया अपना सर्वोच्च प्रदान किया उसके धर्मपत्नी को टिकट न देकर एक ही परिवार के पति पत्नी को टिकट दे दिया गया। स्व तीरथ प्रसाद गुप्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया की पत्नी ने यह भी कहा कि वह निर्दलीय चुनाव लड़कर अपने स्व पति की आत्मा को दुख नहीं पहुँचाऊंगी लेकिन मानस से अपील जरूर करूंगी की किसी के साथ अन्याय यदि हो रहा है तो मानस भी अन्याय को समझे और अपना मतदान न्याय के पक्ष में करे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply