Breaking News

बैकु΄ठपुर@सत्ताधारी दल कांग्रेस ने वार्डवार प्रत्याशियों के नाम की सूची की जारी

Share

प्रमुख दलों की टक्कर में कई वार्डों में निर्दलीयों की भी उपस्थिति से मचेगी खलबली,कौन पड़ेगा किस वार्ड में भारी,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के दोनों नगरपालिकाओं चुनावों के लिए भाजपा द्वारा वार्डवार जारी की गई सूची के बाद आज सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी सूची जारी कर दी है और अब चुनाव में दोनों दलों से किस वार्ड से कौन सा प्रत्यासी किसके खिलाफ है यह तस्वीर साफ हो गई है। जारी सूची में ज्यादातर नाम वहीं हैं जिनको लेकर पहले से ही चर्चा जारी थी और उनकी उम्मीदवारी अपने अपने दलों से तय भी थी।
बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में जिन वार्डों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच सबसे कड़ा मुकाबला होना है और दोनों ही दलों के कद्दावर नेताओं का राजनीतिक भविष्य चुनाव की जीत पर टिका है उसमें वार्ड क्रमांक 1 जिसमें भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानुपाल के साथ कांग्रेस के युवा नेता आशीष डबरे की धर्मपत्नी के बीच टक्कर है और आशीष डबरे के लिए यह चुनाव जीतना इसलिए भी अहम हो जाता है कि वह भले ही अपनी धर्मपत्नी के सहारे ही सही नगरपालिका अध्यक्ष की भी दावेदारी कर सकते हैं वहीं उनका विधायक के सबसे करीबी होने के नाते भी चुनाव जीतना जरूरी है और विधायक की साख को भी बचाना है वहीं भानुपाल के लिए भी चुनाव राजनीतिक भविष्य बचाने जीतना अनिवार्य है। वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस के राहुल गुप्ता के विरुद्ध भाजपा की कुसुम जायसवाल चुनावी मैदान में हैं और यहां भी टक्कर कांटे की है।वार्ड क्रमांक 3 में कांग्रेस के मनीष सिंह के विरुद्ध भाजपा के एलिएस मिंज चुनावी मैदान में हैं यहाँ कांग्रेस के कद्दावर नेता साथ ही नगरपालिका में नेताप्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके विजय सिंह ठाकुर के परिवार से मनीष सिंह के होने के नाते चुनाव विजय सिंह ठाकुर के राजनीतिक भविष्य को लेकर जितना जरूरी हो जाता है।वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस के शशि कुमार मांझी के साथ भाजपा के अनिल खटीक की टक्कर है अनिल खटीक के लिए भी चुनाव काफी महत्वपूर्ण है,वार्ड क्रमांक 5 का भी चुनाव रोचक होने जा रहा है जहाँ कांग्रेस के धीरू शिवहरे के विरुद्ध भाजपा के गुलाब गुप्ता का नाम सामने है और गुलाब गुप्ता शहर के अपने वार्ड सहित पूरे शहर के लिए विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं,वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस के आशीष यादव लल्ला मैदान में हैं और भाजपा से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे शैलेश शिवहरे सहित आशीष यादव के लिए भी चुनाव महत्वपूर्ण है वहीं यहां से कांग्रेस के ही विपुल रजनीकांत शुक्ला ने भी नामांकन कर रखा है जिन्हें किसी तरह नाम वापसी के लिए कांग्रेस की तरफ से मनाया जा रहा है और लगता है जा तस्वीर साफ हो सकेगी।

एक नजर में आंकड़े चुनाव जानकारी बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा

कुल सही नामांकन 92-75
कुल वार्ड 20-15
कुल मतदान केंद्र 20-19
कुल मतदाता 13155-12335
ये हैं भाजपा व कांग्रेस
के घोषित उम्मीदवार

जिनके बिच टकर

वार्ड क्रमांक 1- कांग्रेस सोनू डबरे, भाजपा भानू पाल।
वार्ड क्रमांक 2- कांग्रेस राहुल गुप्ता, भाजपा कुसुम जायसवाल।
वार्ड क्रमांक 3- कांग्रेस मनीष सिंह, भाजपा एलियस मिंज।
वार्ड क्रमांक 4- कांग्रेस शशि कुमार मांझी, भाजपा अनिल खटीक।
वार्ड क्रमांक 5- कांग्रेस धीरू शिवहरे, भाजपा गुलाब गुप्ता।
वार्ड क्रमांक 6- कांग्रेस आशीष यादव, भाजपा शैलेश शिवहरे।
वार्ड क्रमांक12- कांग्रेस प्रखर जायसवाल, भाजपा नविता शिवहरे ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply