बैकु΄ठपुर @संसदीय सचिव को सरकार ने उपलब्ध कराई नई टाटा सफारी वाहन,पूर्व में मिली गाड़ी हो चूकी थी पुरानी

Share

बैकु΄ठपुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव को सरकार ने उपलब्ध कराई नई टाटा सफारी वाहन, जिसे लेकर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का जताया आभार। पूर्व में मिली हुई टाटा सफारी हो चुकी थी पुरानी, मुख्यमंत्री ने बदलवाई पुरानी गाड़ी। पूजा पाठ कर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने नए वाहन से दौरा किया आरंभ।
छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव को शासन से प्रदान की गई पुरानी टाटा सफारी वाहन की जगह अब नई टाटा सफारी वाहन उपलब्ध करा दी गई है और यह वाहन नगरपालिका चुनाव के समय उपलब्ध कराई गई है। वैसे फिलहाल इस वाहन से संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक क्षेत्र का दौरा तो नहीं कर सकेंगी क्योंकि जिले में नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लगी हुई है फिर भी पूजा पाठ करके संसदीय सचिव ने वाहन को अपने पास रख लिया है और अब आने वाले समय मे वह इसी वाहन से दौरा और क्षेत्र भ्रमण करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि पुराना वाहन काफी पुराना हो चुका था और अब उसमें यात्रा करना या दौरा करना उपयुक्त नहीं था इसलिए यह नया वाहन उन्हें उपलब्ध कराया गया है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि प्रदेश के सभी संसदीय सचिवों को यह वाहन मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदान किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply