पीएम मोदी संग शिखर वार्ता में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली , 05 दिसंबर 2021 (ए) । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और भारतीय समकक्ष के साथ शिखर वार्ता में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, शिखर वार्ता में दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा और तकनीक के अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। सरकारी सूत्रों का ये भी कहना है कि पहली टू प्लस टू शिखर वार्ता में अफगानिस्तान में स्थिति और लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों समेत आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर भी बातचीत करने की संभावना है। 6 दिसंबर यानि सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच रहे हैं। जबकि रविवार रात ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगू भारत पहुंच चुके हैं