बैकु΄ठपुर@विधायक कमरो ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की दी सौगात

Share

बैकु΄ठपुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने फिर कई बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपये की सौगात दी है! विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की गंगा बह रही है, विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास से विकास कार्य हेतु 1 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम पंचायत तिलोखन के ग्राम धनहर में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अकलासरई में प्रेमलाल घर से सुंदर के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनहत में कोलपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गोधौरा में राम बाई पूर्व सरपंच मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेरूवा में ग्राम रजरावल में घाट कटिंग निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में मलाईभट्टा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घाघरा में सूरजदीन घर से प्रेमलाल के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चरवाही में बतीबाई के घर से राजाबाई के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत साल्ही में नोनझरी नाला में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सिंघोर में गोठान रोड में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेवरी में पावलेपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रटगा में ग्राम दुधनिया में इंद्रपाल सरपंच घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलगांव में सरपंच पारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत देवगढ़ में प्रमोद के घर से सेमरछान्दा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिहारपुर में शिवधारा में शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बरबसपुर में डोंगरीपारा में पुलिया निर्माण हेतु 6 लाख रुपये की ग्राम पंचायत पुसला में भट्टीपारा में मेनरोड से रामदेव के घर तक पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तेंदूडाँड़ में भट्टी दफाई में डीके घर से आंगनबाड़ी मौहरपारा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुशमाहा में चर्च के पास आहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत महाई में मुरलीडाँड़ में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये ग्राम पंचायत पेंड्री में सारसताल में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये शामिल हैं! भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों में विकास के कोई भी कार्य धरातल में नहीं दिख रहे थे वहां के लोग विकास की मांग करते करते थक गए थे और विकास के लिए तरस रहे थे। लेकिन विकास के कार्य नहीं कराए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रुप में गुलाब कमरों चुनकर आए तो उनके द्वारा अपने कार्यकाल के महज 3 साल में ही जो कार्य 15 वर्षों में नहीं हुए वह कार्य करा दिए गए जिससे अब भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर विकास के कार्य दिखने लगे हैं और तेज गति से अनवरत विकास के कार्य कराए जा रहे हैं जिससे दिनोंदिन भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच में विधायक गुलाब कमरों की लोकप्रियता बढ़ रही है, विधायक गुलाब कमरों क्षेत्र की जनता की सेवा करना और क्षेत्र की जनता के मांग पर विकास कार्य करना अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या बना लिया है साथ ही उनके द्वारा असहाय व जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply