अम्बिकापुर@नया विहान नशामुक्ति अभियान की पहुंच शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक हो सुनिश्चित

Share

अम्बिकापुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा विहान नशा मुक्ति अभियान से जुड़े परामर्श दाताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति परामर्श केन्द्र एवं नवा बिहान नशामुक्ति अभियान के कार्यों की समीक्षा करना एवं नया विहान नशामुक्ति अभियान की पहुंच शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक सुनिश्चित करना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि शहरी एवं अर्धशहरी क्षेत्रों में मोहल्लेवार बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना प्राथमिकता होगी। ब्रम्हाकुमारी प्रमुख बीके विद्या बहन ने नशा मुक्ति हेतु शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही नशामुक्ति शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रमों में संकल्प पत्र भरवाने का भी सुझाव दिया गया। वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पाण्डेय निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने सुझाव दिया कि इस अभियान में स्वैच्छिक संगठनों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को जोडऩा होगा। भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, सामुदायिक संगठनों के माध्यम से अभियान को मजबूती मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता व कवि संतोष दास ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता हेतु सुझाव दिया गया। काउंसलर सुनिधि शुक्ला ने कहा कि नशा करने वाले लोगों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी काउंसिलिंग करनी होगी तथा होम विजिट भी परामर्श केन्द्र के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। बैठक में नरेन्द्र कुमार शर्मा, रामकुमार सिंह, सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल, अमरेन्द्र सिंह, अमृत लाल, तजिन्दर सिंह बग्गा, जयराम चेरमाको यातायात निरीक्षक, आरक्षक राकेश शर्मा एवं रजत तिग्गा की सक्रिय सहभागिता रही।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply