अम्बिकापुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चार दिसंबर की रात्रि करीब 11.30 बजे करदना निवासी द्वारा डॉयल 112 में सूचना दिया कि उसकी लड़की उम्र लगभग 12 वर्ष की गांव की अपने दो सहेलियों एवं दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में लोकड़ी खेलने जा रही थी। शाम लगभग 6.30 बजे मोटर सायकल सवार 3 अज्ञात लड़को द्वारा रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया जो डर से इधर-उधर भाग गए। कुछ देर बाद फिर से जाने लगे तो तिराहे में तीनों मोटर सायकल सवार अज्ञात लड़के लड़कियों को देखकर पुनः रोकने लगे और उनमें से एक लड़का प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को पकड़कर मुंह दबाकर खींचते हुये नीचे नाला तरफ ले गया और पीडç¸ता के साथ जबरन बलात्कार किया। सूचना पर डायल 112 के स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर सूचित करने पर देर रात्रि मौके में पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के संबंध में घटना स्थल के आस-पास के घरों दुकानों के लोगों से पुछताछ किया गया तो दुकान के माध्यम से पता चला कि घटना के कुछ देर पहले तीन अज्ञात व्यक्ति किराना दुकान से अण्डा और राजश्री गुटखा खरीदे थे पीडç¸ता व उसके सहेलियों से पुछताछ पर उनके द्वारा भी एक संदेही के पास अण्डा रखना बताए थे इन्ही साक्ष्यों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर पता चला कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित टमाटर की खेती लगी है जहां काम करने वाले दो व्यक्तियों एवं उनके दोस्त द्वारा अण्डा खरीदकर वहां ले जाना व पीना खाना किये है, पता चलने पर सभी संदेहियों को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो संदेही महेश एक्का, अजय एक्का एवं आशीष एक्का निवासी देवरी थाना बतौली के मोटर सायकल में आए थे और तीनों के द्वारा पीडç¸ता एवं उनके साथियों को रोकना और आरोपी आशीष एक्का द्वारा पीडç¸ता को रास्ते से मुंह दबाकर नाला के पास ले जाकर बलात्कार करना स्वीकार किया गया।
