बैकु΄ठपुर 04 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी श्री धावड़े ने निर्देशन में प्राप्त पत्रों के संवीक्षा तथा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थियों को दी। इसके बाद संवीक्षा की कार्यवाही प्रारंभ किया गया तथा वार्डवार अभ्यर्थियों का नाम उद्घोषित कर नाम निर्देशन पत्र में प्राप्त संलग्न दस्तावेजों की जानकारी दी गई। जिसके बाद पात्र-अपात्र की घोषणा कर नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत-अस्वीकृत किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार बैकुण्ठपुर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मुक्ता चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहित अन्य कर्मचारीगण एवं अभ्यर्थीगण उपस्थित थे। संवीक्षा की कार्यवाही वार्ड नंबर 01 से प्रारंभ होकर वार्ड नंबर 20 तक संपन्न की गई। नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा में वार्ड क्रमांक 09, 14, 15 एवं वार्ड क्रमांक 20 के एक-एक अभ्यर्थी कुल 4 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया। नाम निर्देशन की संवीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।
इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेन्द्र ठाकुर द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी श्री ठाकुर ने निर्देशन में प्राप्त पत्रों के संवीक्षा तथा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थियों को दी। इसके बाद संवीक्षा की कार्यवाही प्रारंभ की गई। संवीक्षा की कार्यवाही वार्ड नंबर 01 से प्रारंभ होकर वार्ड नंबर 15 तक संपन्न हुई। नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा में वार्ड क्रमांक 02 से एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …