मनेन्द्रगढ़ @किसान बेच सकेंगे धान,कटगोड़ी धान खरीदी केंद्र का विधायक गुलाब कमरो ने किया शुभारंभ

Share

मनेन्द्रगढ़ 04 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी मुख्यालय में नवीन धान खरीदी केंद्र का भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शुभारंभ किया है। किसान पूर्व में सोनहत धान खरीदी केंद्र में धान बेचने जाया करते थे । जिसमें समय और आर्थिक बोझ भी खपता था । धान खरीदी केंद्र कटगोड़ी में खुल जाने से इन सब से किसानों को बचत होगी साँथ ही कटगोड़ी क्षेत्र के आस पास के ग्राम पंचायत व गांव के किसानों को धान बेचने के लिए ज्यादा लंबा सफर तय नही करना पड़ेगा । पूर्व में कटगोड़ी के किसान सोनहत धान खरीदी केंद्र में धान बेच रहे थे जो खंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है। लंबे समय से स्थानीय क्षेत्र के किसान कटगोड़ी में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग कर रहे थे । जो अब जा कर पूरी हुई है। किसानों के चहरे की मुस्कान साफ बया कर रही है कि वे इस धान खरीदी केंद्र के खुल जाने से कितना खुश है।

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार

विधायक गुलाब कमरो ने रजौली व कटगोड़ी में धान खरीदी केंद्र का किया शुभारम्भ किसानों को केसीसी व जरूरत मन्द हितग्राहीयो को आर्थिक सहायता राशि चेक का किया वितरण
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो अपने दो एक दिवसीय प्रवास पर सोनहत पहुचे जहां नवीन धान खरीदी केंद्र कटगोड़ी का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया धान खरीदी केंद्र में किसानों ने विधायक गुलाब कमरो का भव्य स्वागत किया माननीय विधायक ने किसानों से मिल कर उनकी बातों को सुना , किसानों को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी इसके लिए एस डी एम तहसीलदार सोनहत, मुख्यमंत्री कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत को दिए आवश्यक दिशा निर्देश धान खरीदी केंद्र में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है ,सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम किसानों का कर्जा माफ किया ,विधायक ने कहा मोदी सरकार चाहती है कि एम एस पी बन्द हो जाये, विधायक जी ने कहा कि सरकार किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को 2500 रुपय दे रही है कोदो कुटकी रागी सभी को सरकार खरीद रही है, विधायक कमरो बताया कि 4 अभियान अभी आम जनता के लिए बड़े पैमाने पर चलाये जा जिसमे वन अधिकार पट्टा आय जाती निवास केसीसी प्रमाण पत्र नामांतरण फौती बटवारा का काम शिविर लगा कर किया जा रहा है ,राशन कार्ड भी बनाये जा रहे हैं इसके बाद विधायक कमरो सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सोनहत ब्लॉक में सभी रोडो का मरम्मत हो चुका है, नवीन सड़क के साथ सड़को का जाल बिछ रहा है ।शिक्षा के लिए आत्मानन्द और एकलव्य विद्यालय की शुरुवात की जा चुकी है एक एक घर को नल जल से जोड़ेंगे, बहुत जल्द कटगोड़ी में 27 करोड़ की लागत से पानी की व्यवस्था का प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं।

आनंदपुर नर्सरी का किया निरीक्षण

साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी स्थित आनंदपुर नर्सरी का किया निरीक्षण नवीन रेस्ट हाउस का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर किया रजौली धान खरीदी केंद्र में केसीसी का वितरण साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने रजौली में टीका कारण अभियान का निरीक्षण कर उपस्थित जन समुदाय से ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने की अपील की इसी दौरान धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया किसानों ने विधायक गुलाब कमरो का भव्य स्वागत किया इसी दौरान विधायक ने किसानों को केसीसी एवं टोकन का भी वितरण किया विधायक ने समिति कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य मे किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस सम्बन्ध में दिए निर्देश। विधायक गुलाब कमरो ने एकलब्य विद्यालय सह छात्रावास सोनहत का भी निरीक्षण किया भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधाओ की ली जानकारी,प्राचार्य व अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश विधायक गुलाब कमरो ने रजौली में 20 लाख की लागत से गोदाम निर्माण एवं स्वागत द्वार निर्माण की घोषणा किया, इसी दौरान विधायक नवीन ग्राम पंचायत किशोरी पहुचे जहां उन्होंने ग्राम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण किया वनांचल ग्राम चंदहा बंशीपुर पहुचे विधायक गुलाब कमरो अपने दौरे के दौरान चंदहा बंशीपुर और नावाटोला भी पहुचे जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी मांगों को भी रखा जिसे पूरा करने विधायक ने अश्वशन दिया


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!