रामानुजगंज@बसंतपुर पुलिस ने की 65 बोरी यूरिया खाद जप्त

Share


लेकिन आरोपी ने नहीं बताया व्यापारियों का नाम

रामानुजगंज 04 नवम्बर 2021(घटती घटना) जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत उत्तर प्रदेश से आ रहे अवैध यूरिया खाद को पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 9444 पिकअप गाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से यूरिया खाद लोड कर बलरामपुर जिले में प्रवेश करना चाह रहा था जांच के दौरान वाहन चालक सुशील कुमार गुप्ता पिता बुझावन प्रसाद गुप्ता उम्र 31वर्ष निवासी पोखरा थाना बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से 65 बोरी यूरिया खाद जप्त की गई है जिसकी कीमत रुपए 17000 बताई जा रही है। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत धारा 3,7(2) मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक से यह नहीं पूछ पाई की उत्तर प्रदेश से किस व्यापारी के यहां से यूरिया खाद को लेकर आ रहा था और बलरामपुर जिले में किसके यहां डंप करना था। यदि पुलिस इस बात का खुलासा नहीं करती है तो जिले में अंतर स्टेट से तस्करी का माल मंगा कर बेचने वाले व्यापारियों पर नकेल कैसे कस पाएगी इसलिए दोनों व्यापारियों का नाम जब तक उजागर नहीं होता तब तक तस्करी का दौर जारी रह सकता है ऐसा लोगों का मानना है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply