अम्बिकापुर@बच्चे के साथ यूएसए से लौटे दंपति किए गए होम क्वारेंटाइन

Share


अब तक 7 लोगों की विदेश से लौटने की सूचना

अम्बिकापुर 04 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री भारत में हो चुकी है। यह कोरोना वायरस से काफी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में इस वेरिएंट ने ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। दक्षिण अफ्रीका सहित दूसरे देशों से भारत आने वाले लोगों पर भी सरकार द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, पूरी सतर्कता बरती जा रही है कि इस वेरिएंट की चपेट में कोई न आए। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में भी 217 लोग विदेश से लौटे हैं। सभी को टे्रस कर आरटीपीसीआर जांच की गई है और 8 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है। इधर अंबिकापुर में शुक्रवार को तीन और लोगों की यूएसए से लौटने की खबर है। इनमें पति-पत्नी व उनका बच्चा शामिल है। जबकि कुछ दिन पूर्व एक सौनिक सहित चार लोग विदेश से लौट चुके हैं। इन्हें ट्रेस कर होम मरेंटाइन करा दिया गया है। आठवें दिन सभी का आरटीपीसीआर कराया जाएगा। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ओमिक्रॉन के लिए सैंपल बाहर भेजा जाएगा। वहीं विदेश से लौटने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों के यूएसए से लौटने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें 7 दिन होम मरेंटाइन रहने की सलाह दे दी है। वहीं इनका आरटीपीसीआर मरेंटाइन के 8वें दिन किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply