बैकु΄ठपुर 03 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अवसर भले ही राजनीतिक न रहा हो लेकिन जिन कार्यक्रमों में राजनीतिक चेहरों की उपस्थिति होगी वहां राजनीति की बातें भी होंगी और हर पल हर हरकत और प्रत्येक की उपस्थिति की चर्चा भी होगी। आज जन औषधि केंद्र के शुभारंभ अवसर भी ऐसा ही देखने और सुनने को मिला, बड़े दिनों बाद आज रनई जमींदार के बुलावे पर कई कांग्रेसी नेता एक साथ एक जगह बैठे दिखाई दिए और इस बीच आपसी तालमेल भी देखने को मिला, योगेश शुक्ला, बिहारीलाल राजवाड़े और वेदांती तिवारी की कई लोगों ने एक साथ तस्वीर खींचकर संभावित भविष्य को लेकर भी चर्चा की जैसा कि सुनने को भी मिला।
