खड़गवां @ तीन माह से राशि का भुगतान नहीं,ऊपर से समूहों को भेजा

Share

  • स΄वाद्दाता-
    खड़गवां 03 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां का महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में कारनामे की कमी नहीं है कोई ना कोई कारनामा का होना लाजमी है। एक तरफ खड़गवां महिला बाल विकास परियोजना में आगनबाड़ी केन्द्रों मे रेडी टू ईट फूड वितरण करने वाले समूहों को पिछले तीन माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है और प्रभारी परियोजना अधिकारी आंगनबाडियों का निरीक्षण कर रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य करने वाले समूहों रेडी टू ईट फूड समय पर वितरण नहीं करने के लिए समूहों को ही नोटिस पर नोटिस जारी किया जा रहे है, जबकि परियोजना कार्यालय के द्वारा समूहों को पिछले तीन माह से रेडी टू ईट फूड की राशि का भुगतान नहीं किया जाना स्वम विभाग भी जनता है फिर इस नोटिस का क्या?

उधर राशि का भुगतान नहीं होने से महिला समूह क़र्ज़ में है- एक तो हर समाग्री के दाम काफी बढे हुए हैं और रेडी टू ईट फूड की राशि का समय पर भुगतान का नहीं होने से महिला समूह के द्वारा दुकान दार को भी समय पर राशि प्राप्त नहीं होने से समूहों को समाग्री देने में आनाकानी कर रहे हैं और महिला समूह दुकानदार के क़र्ज़ के बोझ में दबे  होने के कारण दुकानदार भी उधारी समाग्री देने से इंकार कर रहे हैं जिससे रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य करने वाले समूहों को काफी परेशानी हो रही है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी को राशि भुगतान नहीं होने कि जानकारी दी गई है- खड़गवां परियोजना के द्वारा समूहों को सही समय पर रेडी टू ईट फूड की राशि का भुगतान नहीं होने से रेडी टू ईट फूड संचालन करने वाले समूहों का निर्माण कार्य एवं वितरण कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है।जिसके कारण समय पर वितरण नहीं हो पा रहा है।जिस अधिकारी को राशि प्रदान करना है उनको इस संबंध में जानकारी है कि समूहों को पिछले तीन माह से रेडी टू ईट फूड की राशि का भुगतान नहीं किया गया है उसके बाद भी इन्हीं अधिकारी के द्वारा समूहों को नोटिस भी दिया जा रहा है। जब इन समूहों की राशि का भुगतान नहीं होगा तो ये कहा से निमार्ण कार्य की समाग्री लेंगे?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply