स΄वाद्दाता-
बैकुण्ठपुर 03 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी शिव कुमार डहरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज व उनके नेतृत्व में बैकुन्ठपुर एवं शिवपुर चरचा नगरपालिका के सभी नगरीय निकाय पार्षदों ने जीत का संकल्प लेकर भरा फार्म। चुनाव प्रभारी शिव कुमार डहरिया ने कहा हमारे कांग्रेस के भूपेष बघेल की सरकार अच्छा काम कर रही है जिससे नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम अच्छे आऐंगे। बैकुन्ठपुर के 20 और बैकुन्ठपुर के 15 प्रत्याशियों की सूची हमने जारी कर दी है।
नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया को कोरिया जिले का चुनाव प्रभारी बनाए जाने के कारण वे कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ व कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय में ली व होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है, नगरीय निकाय क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाऐं मिलनी चाहिए उन सुविधाओं को उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर आया है एवं स्वच्छता के कारण पूरे देष में छत्तीसगढ़ की सराहना हुई है व लगातार पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रपति से प्रथम पुरस्कार भी छत्तीसगढ़ प्राप्त कर रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कृत किया गया। प्रधान मंत्री आवास की अच्छी गुणवत्ता का अवार्ड भी छत्तीसगढ़ को मिला है उन्होंने कहा कि अच्छे काम का ईनाम मिलता है, इसलिए उन्होंने सभी प्रत्याशियों को दिषा निर्देश भी दिया कि आप सभी अच्छा काम करेंगे यह उम्मीद है, जिले के मुद्दे पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि खड़गंवा विकासखण्ड़ के जो ग्राम पंचायत कोरिया जिला में रहना चाहते हैं उनको कोरिया जिले में रखने व जो मनेंद्रगढ़ में रहना चाहते हैं उनको मनेंद्रगढ़ में शामिल करने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं उन्होंने यह भी कहा कि नए जिले का निर्माण जिले के लोगों की भलाई व विकास के लिए किया जाता है, जिले के मुद्दे पर किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी, क्षेत्र की जनता की हर बात सुनी जायेगी, कांग्रेस हमेषा प्रदेश के विकास एवं लोगों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करती रही है और करेगी। चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रनई जमींदार योगेश शुक्ला, बैकुन्ठपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, बैकुन्ठपुर नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, अरशद खान आदि रहे।