मठ-मंदिरों व धर्मशालाओं की हुई तलाशी
अयोध्या ,02 दिसम्बर 2021 ए)। विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी से महज तीन दिन पूर्व रामनगरी अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी के चलते पूरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई। साथ ही जिले को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर से सटे क्षेत्रों की जांच- पड़ताल की गई। सभी प्रवेश मार्गों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच के बाद ही लोगों को अयोध्या धाम में प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुवार को दिन भर सीआरपीएफ और ब्लैक कैट कमांडो के बूटों की आवाजें ही सुनाई दीं। गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से किसी अज्ञात युवक ने डायल 112 पर कॉल करके अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी भरा फोन मिलने के बाद अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई। खुफिया संगठनों ने सभी पहलुओं पर पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।
