बैकु΄ठपुर 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं अपने दौरे के दौरान विधायक ग्राम पंचायत खिरकी पहुचे जहां उन्होंने 20 लाख की लागत से नवनिर्मित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया साथ ही भारी संख्या में उपस्थित ग्राम जनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया । इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी व शासन के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र सोनहत मनेन्द्रगढ़ जनकपुर सभी विकासखंडों के ग्रामीण अंचलों व वनांचलों में नवीन ग्राम पंचायतों की सौगात कांग्रेस सरकार ने लोगो को दिया इससे पहले 15 साल की सरकार में कोई भी नया ग्राम पंचायत निर्माण नही कराया गया।
विधायक गुलाब ने कंहा विधानसभा क्षेत्र में 44 नए ग्राम पंचायत बनाये गए- विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत ठिसकोली में 20 लाख से बनी नवनिर्मित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया साथ ही ग्राम पंचायत नेउर में 20 लाख लागत से बनी नवीन पंचायत भवन एवं उचित मूल्य की दुकान का भी लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण भी किया विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि 15 साल भाजपा की सरकार रही पर नए पँचायत नही बना सकी लेकिन हमने 3 साल में ही 44 नए ग्राम पंचायत भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बनाये जिससे ग्रामीण अंचलों में मूल भूत सुविधाओ का विस्तार होगा विधायक गुलाब कमरो ने कई ग्रामो में जनसम्पर्क अभियान के तहत आमजनों व ग्रामीणों से रूबरू होकर जानी उनकी समस्या, त्वरित निराकरण की सराहनीय पहल की विधायक ने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाये जा रहे किसानों एवं ग्रामीणों के हितों ओर ध्यान रख सरकार की योजनाओं,विकास कार्यो व क्रियांवयन की जानकारी दी विधायक ने क्षेत्रो में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया।
जरूरत मन्दो को दी
आर्थिक सहायता
विधायक गुलाब कमरो ने अपने दौरे के दौरान कई जरूरत मन्द हितग्राहियों को आर्थिक सहायता चेक प्रदान किया इसी दौरान विधायक ने स्कूली बच्चो से मुलाकात कर अपना अनुभव भी साझा किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …