अगरतला @ कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप में नामजद 8 माकपा नेताओं को मिली जमानत

Share


अगरतला ,02 दिसम्बर 2021 (ए)। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार सहित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के आठ वरिष्ठ नेताओं को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी। पिछले साल अगस्त में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त लोक अभियोजक विद्युत सूत्रधर ने कहा कि पुलिस ने पिछले साल 26 अगस्त को यहां एक सभा आयोजित करने, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और कोविड-19 महामारी से संबंधित सरकारी प्रतिबंधों के लिए कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सरकार और सात अन्य वरिष्ठ माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया था।
माकपा ने कहा, वाम दल भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के हिस्से के रूप में और श्रम अधिनियम को वापस लेने सहित 16 मांगों के समर्थन में विरोध रैली का आयोजन किया गया था और बाद में पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply