राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां के पूर्व माध्यमिक शाला देवड़ाड के प्रधान पाठक की लापरवाही वजह से सरकार के द्वारा बच्चों को वितरण के लिए भेजा गया लाखों की खादय सामग्री बिना वितरण के खराब हुई, जिसे 29 नवम्बर 2021 को ग्रामीणों के द्वारा अतिरिक्त कक्ष को खुलवाया गया तो देखा की 20 बोरी से अधिक करंज चूड़ा एवं मुर्रा खराब एवं सडे हुए पडे है, जिसे देख ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी गई इसके बाद आनन-फानन में प्रधान पाठक के द्वारा तत्काल खराब पड़े सामग्री को आग के हवाले कर नस्ट किया गया, अधिकारी जांच पर आए तो देखें लगभग 20 बोरी सामग्री को आग के हवाले कर दिया गया था। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पूछताछ के पश्चात पता चला कि लॉकडाउन के समय से ही यह सामग्री बच्चों को वितरण के लिए आया था पर प्रधान पाठक द्वारा वितरण नहीं किया गया, जिससे वजह से खादय सामग्री पडे पडे खराब हो गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक की लापरवाही की वजह से लाखों रुपए की खादय सामग्री का नुस्कान हुआ ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लापरवाह प्रधान पाठक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो इससे पूर्व में भी इस प्रधान पाठक के ऊपर चावल गबन का आरोप था जिसे अधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई की गई थी और उसका ट्रांसफर भी कराया गया था पर फिर इस अधिकारी ने चार-पांच साल बाद फिर उसी स्कूल में अपना ट्रांसफर करा लिया और लगभग 10 वर्षों से पूर्व माध्यमिक शाला देवाडांड में पदस्थ है।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से जांच के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि प्रधान पाठक की लापरवाही के कारण ये वितरण नहीं किया गया है और वितरण किए जाने की जानकारी कार्यलय में प्रस्तुत किया गया है इसकी जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा।
