मुंबई @ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को 22 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

Share


मुंबई ,02 दिसम्बर 2021 (ए)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 दिन पहले की गई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद गुरुवार को यहां सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीएम की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) जारी रखने की सलाह दी गई है।
ठाकरे को 10 नवंबर को एचएनआरएफएच में भर्ती कराया गया था और 12 नवंबर को रीढ़ की समस्याओं के कारण उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया था। इसके अलावा बाद में रक्त के थक्के को हटाने की एक छोटी सी प्रक्रिया भी की गई थी।
इसके बाद, उन्हें फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी गई, जो कुछ और हफ्तों तक जारी रहने की उम्मीद है । ये संभव है कि वह तब तक कार्यालय में उपस्थित न हों। हालांकि, सीएम महत्वपूर्ण फाइलों का काम देख रहे हैं, कैबिनेट सहयोगियों या अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठकें कर रहे हैं। वह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़े खतरों से संबंधित कैबिनेट की कुछ बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply