प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव लड़ने दिखे इच्क्षुक।
नपा चुनाव को लेकर पूरे दिन रही गहमागहमी, भाजपा कांग्रेस दोनों दिखे असमंजस में।
2 दिसंबर को भी भाजपा कांग्रेस ने नहीं भरा नामांकन आज भरने की उम्मीद।
सभी दलों ने की थी चुनाव बहिष्कार की घोषणा, अब सभी चुनाव में कूदने तैयार।
स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री के आश्वासन को लोगों के समक्ष रखा कहा होगा न्याय।
क्या भाजपा व कांग्रेस आज अंतिम दिन भरेंगे नामांकन फॉर्म इसे लेकर असमंजस अभी भी जारी।
-रवि सिंह-
बैकुंठपुर,02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जो तेरा हाल है वही मेरा हाल है, तू भी दौड़कर जीतना चाहता है और मैं दौड़कर तुझे हराकर जीतना ही तो चाहता हूं, तु दौड़ में शामिल हो दौड़ में मैं भी शामिल हो सकूं यही चाहत है, तुझे हराने की लालसा है फर्क इसबार केवल इतना है कि मुझे खरगोश बनकर नहीं कछुए की भी तरह नहीं कुछ अलग ही तरह से दौड़ना है जिसमे दौड़ेगा भी पहले तू ही, दौड़ में शामिल भी तू ही पहले होगा, फर्क इतना होगा कि तेरे शामिल होने का ही मुझे इन्तेजार है क्योंकि दौड़ ऐसी है जिसमें शामिल होने का ही एक दूसरे को आपस मे ही इंतेजार है क्योंकि जीतने वाला होगा वही जिसके शामिल होने का क्रम दौड़ने वालों में आखिरी होगा।
कुछ ऐसा ही हाल बैकुंठपुर सहित शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनावों को लेकर जिसमें दोनों नगरपालिकाओं के प्रमुख राजनीतिक दल जिसमें सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा में देखने को मिला हैं, कोरिया जिला बचाव मंच जिसका गठन कोरिया जिला विभाजन व विभाजन के उपरांत जिले के साथ क्षेत्र विभाजन को लेकर हुए अन्याय के कारण हुआ था के आह्वान पर जिले के मात्र दो ही शेष रह गए नगरपालिकाओं में चुनाव बहिष्कार में शामिल होकर जिले के साथ खुद को खड़ा होना दिखाना मजबूरी बन चुका था दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों का जो अब उन्हीं के लिए समस्या बन चुका है और आज उस समस्या को दोनों ही दलों ने बड़ी होशियारी से समाप्त करने का प्रयास किया और अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ही दलों ने सफलता प्राप्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कोरिया जिला बचाव मंच के आह्वान पर चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके दोनों प्रमुख राजनीतिक दल जिसमें सत्ताधारी दल भी शामिल है को अंदर ही अंदर चुनाव लड़ने और प्रत्याशियों की इक्षानुसार उनके नामांकन की चिंता सता रही थी और आज सूचना अनुसार अब दोनों दल चुनाव में शामिल होकर चुनाव में अपने अपने प्रत्यासी उतारेंगे यह बिल्कुल साफ भी हो गया है। पहल नामांकन की कौन करे यही केवल आज दोनों राजनीतिक दलों की चिंता थी क्योंकि पहल करने वाले को जिले के साथ अन्याय को समर्थन करने वाला बताकर भी चुनाव में लाभ मिल सके यह भी दोनों दलों की मंशा बनी रही अभी तक जिससे जीत आसान हो सके यह भी बताया जा रहा है। वहीं बताया यह भी जा रहा की दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अंदर ही अंदर अपने वार्ड अनुसार प्रत्यशियों की सूची भी तय कर ली है
पूरे दिन चली गहमागहमी
पूरे दिन जिले में नगर पालिका चुनाव को लेकर जिस तरह की गहमागहमी चल रही है ऐसा गहमागहमी आज तक नहीं देखा गया, पूरे दिन चुनाव को लेकर उतार-चढ़ाव दोनों पार्टियों की चर्चा प्रशासनिक चर्चा चलती रही, कई तरह की बातें भी सामने आती रहे पल पल भर में मिजाज बदलता रहा, प्रशासन के हस्तक्षेप में निर्दलीयो द्वारा भरवाया नामांकन, आरोप यह भी लगा कि अपराधी किसमें के लोगों से दाखिल करवाया गया नॉमिनेशन। प्रमुख राजनीतिक दलों में अंदर ही अंदर तैयारी भी हो चुकी पूरी, प्रत्यासी भी हो चुके हैं तय। नामांकन के लिए पहल कौन करे इसी बात को लेकर है केवल दिखा विलंब। निगाहें एक दूसरे पर टिकाए बैठे हैं प्रमुख दलों के प्रत्यासी व पार्टी पदाधिकारी। जैसे ही किसी दल ने की पहल कूद पड़ेंगे नामांकन दाखिल करने अनगिनत लोग। प्रमुख राजनीतिक दलों ने जिलेवासियों को दिया धोखा, हम दिलाएंगे कोरिया को न्याय। दिनभर चली गहमा गहमी के बीच स्वास्थ्य मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े शहरवासी। मुख्यमंत्री से हुई बात, जिले के साथ हुए अन्याय को न्याय में बदला जाएगा।
इच्क्षुक प्रत्याशियों की ललक भी राजनीतिक दलों के लिए बहिष्कार से पीछे हटने की वजह बनी
चुनाव बहिष्कार को लेकर अडिग दिख रहे दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को जिले के साथ हुए अन्याय के बावजूद भी चुनाव में शामिल होने का निर्णय केवल चुनाव लड़ने की इक्षा रखने वाले अपने ही दलों के इक्षुक प्रत्याशियों की वजह से लेना पड़ रहा है और चुनाव लड़ने की इक्षा रखने वाले प्रत्यासी किसी भी हाल में चुनाव बहिष्कार के पक्ष में नहीं थे यह भी बताया जा रहा है वहीं सत्ताधारी दल में सबसे ज्यादा इक्षुक प्रत्याशियों के दबाव था चुनाव बहिष्कार की घोषणा से पीछे हटने का यह भी बताया जा रहा है।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021
नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर अब तक कुल 142 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र, वहीं 40 अभ्यर्थियों ने किया जमा, कोरिया नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की अंतिम तिथि कल 3 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 2 दिसंबर को नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 45 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है और 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किया। नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 49 अभ्यर्थियों ने आज नाम निर्देशन पत्र लिया है और 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक कुल 142 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है जिसमें नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 85 अभ्यर्थियों और नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 57 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। इसी तरह अब तक कुल 40 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है, जिसमें नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर से 24 एवं शिवपुर-चरचा से 16 अभ्यर्थी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड के लिए निर्वाचन होगा।