अम्बिकापुर@गिरफ्तारी का विरोध करने वाले चार युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Share

अम्बिकापुर 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। गरीबों के वितरण की जाने वाली शासकीय राशन हेराफेरी करने व मृत व्यक्ति के नाम पर राशन उठाकर कालाबाजारी करने के मामले में जांच के बाद सहायक विके्रताओं के विरूद्ध कोतवाली में 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार की रात को आरोपी एनएसयूआइ से जुड़े पदाधिकारी की गिरफ्तार करने पहुंची तो विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
शासकीय खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के साथ धोखाधड़ी के मामले में एनएसयूआई के एक पदाधिकारी व राहुल सोनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। राशन दुकान के सहायक विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी व मृतकों के नाम राशन उठाव की शिकायत भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने की थी। शिकायत की जांच कलक्टर ने एसडीएम से कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद व अन्य के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा (3-7) ईसी एक्ट, 34 व 420 का मामला दर्ज किया था। खाद्य निरीक्षक श्वेता रानी कुजूर ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया था कि मृतकों के नाम राशन का उठाव किया गया, जो अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामल में पुलिस ने आरोपियों को खोजबीन कर रही थी। पुलिस का कहना है कि देर रात मिशन चौक निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां कुछ युवक विरोध करते हुए विवाद करने लगे। पुलिस इन्हें समझाइश देने का प्रयास की लेकिन वे नहीं माने। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में हुए विवाद के बाद मायापुर निवासी अनिकेत गुप्ता, बरकेला दरिमा निवासी आदित्य त्रिपाठी, मिशन चौक निवासी आशु मिश्रा व दर्रीपारा निवासी गुरुप्रीत सिंह को थाने लाया गया। गुरुवार को चारों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं पुलिस ने राशन हेराफेरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply