सागर @ सौ करोड़ी नया अस्पताल फिजूलखर्ची मानकर बन्द

Share


सागर ,01 दिसम्बर 2021 (ए)। यह खबर हैरान करनेवाली है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बीना में बनाये गए भारीभरकम अस्पताल को स्वास्थ्य आयुक्त के आदेश से बन्द कर दिया गया है।इस नए नवेले हजार बिस्तरों वाले अस्पताल की लागत एक सौ करोड़ रुपए बताई गई थी।स्वास्थ्य आयुक्त ने इसे बिल्कुल अनुपयोगी और फिजूलखर्ची मानते हुए बन्द करा दिया है जबकि कोरोना की तीसरी लहर के साथ इसके नए खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा राज्य में चप्पे चप्पे पर मंडरा रहा है।
बताया गया है कि यह अस्पताल बीना टाउन से काफी बाहर बनाया गया जहाँ भौगोलिक प्रतिकूलता के चलते मरीज ही यहां तक नही आ पाते थे जबकि रखरखाव पर सरकारी धन रोज खर्च हो रहा था।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply