कोरबा@कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति ने निकाली रैली

Share

कोरबा 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कटघोरा जिला बनाने की मांग अब तेज़ होती ज़ढ्ढ रही है। कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे 100 दिन पूरे होने पर सर्व दल के जनप्रतिनिधि व सर्व समाज के द्वारा विशाल पदयात्रा निकाल कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की गयी। इस रैली में क्षेत्र के विधायक शामिल हुए।दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए छतीसगढ़ में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिले गठित करने की घोषणा की थी जिसमे मोहला/मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ नाम से चार नए जिले बनाए गए थे लेकिन वर्षों जिले बंनने के इंतज़ार के बाद भी कटघोरा को जिला नही बनाया गया, जबकि कटघोरा तहसील की स्थापना 1916 में हुई थी। उस समय के तहसील जांजगीर, मुंगेली को जिला बना दिया गया। लेकिन कटघोरा अभी भी उपेक्षा का शिकार है। जिसको लेकर क्षेत्रीय अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ ने मोर्चा खोलते हुए कटघोरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया।क्षेत्रवासियों के इस भावनात्मक मांग को और अधिक मजबूती देने व आम जनो को सीधे आंदोलन से जोड़ने के उद्देश्य से कटघोरा नगर में आज भव्य रैली का आयोजन किया गया।महाभियान समिति द्वारा निकढ्ढले गए इस पदयात्रा रैली में कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के अलावा दीपका, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार, पाली, पसान, पोंड़ी-उपरोड़ा व छुरी समेत समस्त तहसील क्षेत्र के निवासरत लोग शामिल हुए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply