13 लाख रूप से अधिक की राशि का गबन,भाजपा करेगी सीएमओ का पुतला दहन
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ द्वारा एल्डरमेन निधि के नाम पर 13 लाख से अधिक की राशि का गोलमाल किया गया है. इस गोलमाल में मुक्तिधाम तक को नही बख्शा गया है। मुक्तिधाम में आरसीसी चेयर व कास्ट आयरन चेयर लगाने के लिये 1 लाख 60 हजार रूपये निकाल लिये गये, लेकिन मुक्तिधाम में एक भी कुर्सी नही लगी है. ऐसे कई स्थानों पर ओपन जिम बनाने के नाम पर तो कहीं लाईट लगाने के नाम पर राशि का आहरण कर लिया गया. यही कांग्रेस का असली विकास है. उक्त बातें भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने कही।
इस अवसर पर मंच पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जे.के. सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, महसमंत्री रामचरित द्विवेदी, पार्षद सरजू यादव, पार्षद रूबी पासी, अंकुर जैन, अधिवक्त आशीष मजूमदार उपस्थित थे. सर्वप्रथम भाजपा पदाधिकारियों ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया, इसी कड़ी में उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया गया. भाजपा जिला महामंत्री तथा मंडल प्रभारी डोमरू बेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की कांगे्रस सरकार हर मोर्चे पर विफल है, शासन की योजनाओं का जिस तरह से क्रियान्वयन हो रहा है, वह सभी के सामने है. चुनाव पूर्व किये गये वायदों पर प्रदेश सरकार ने कितना अमल किया है यह किसी से छिपा नही है. ऐसे में जरूरी है कि अब भाजपा कार्यकर्त्ता विपक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुये सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोले।
अपने उद्बोधन में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने स्तर पर केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यक्रमों को आमजनों को पहुंचायें। साथ ही साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करें। कांग्रेस के प्रशासन से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पार्षद सरजू यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ द्वारा एल्डरमैन निधि के नाम पर 13 लाख रूपये से अधिक की राशि का बंदरबांट किया है। यहां तक कि मुक्तिधाम में कुर्सी लगाने के नाम पर राशि निकाल ली गई लेकिन वहां कुर्सियां लगाई नही गई। पार्षद रूबी पासी ने कहा कि नगर पालिका में जिस तरह से सत्ता दल द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, वह चौकाने वाला है। जो काम हुये नही, जो सामान आया नही उसकी भी राशि निकाल ली गई। वरिष्ठ भाजपा नेता जे.के. सिंह ने इस मौके पर कहा कि हमें पूर्ण अनुशासन के साथ पार्टी द्वारा दिये गये कार्यक्रमों को पूरा करना ही है, लेकिन जिस तरह से स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसका भी पुरजोर विरोध करना है. भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने कहा कि आने वाली 7 दिसंबर को नगर पालिका के भ्रष्टाचार के विरोध में दोपहर 12 बजे से व्यापक जनांदोलन किया जायेगा। जिसमें स्थानीय गांधी चौक में एक विशाल आमसभा की जायेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास, आवास का भुगतान करने, झुग्गी झोपड़ी का पट्टा वितरण करने की मांग, नपा में भ्रष्टाचार, दोषी अधिकारी के विरूद्ध अपराध दर्ज करने, इसके बाद नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ का घेराव करने के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पुतला दहन होगा. इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश दुआ, आनंद ताम्रकार, अशोक नाविक, प्रतिमा पटवा, महेश्वरी सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता पासी, मीनू सिंह, विवेक अग्रवाल, संजय पाण्डेय, दिलीप नायर, संध्या वाघटकर, सुशीला सिंह, डॉ. रश्मि सोनकर, उर्मिला राव, कमल वैश्य, राजेश सिन्हा, हरिलाल यादव, जसवंत कुमार, यीशै दास समेत सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्त्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।