कोयला उत्पादन व परिवहन करने में एसईसीएल व्यस्त,सुविधाओ पर नहीं कोई ध्यान
र वि सिंह –
बैकुंठपुर/पटना 30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। एसईसीएल द्वारा बनायी गयी कटकोना से कटोरा पहुंच मार्ग जिसमें वह प्रतिदिन कोयला का परिवहन करती है, कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चली है। इस मार्ग में पड़ने वाले गावं के लोगों को उड़ती कोल डस्ट के साथ आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस सड़क को मरम्मत करने पर एसईसीएल का कोई ध्यान नहीं है।
एसईसीएल बैकुण्ठपुर के अंतर्गत सहक्षेत्र कटकोना में प्रति वर्ष एसईसीएल भूमिगत खदानों से कोयला उत्पादन कर कटकोना से 10 किमी दूर कटोरा साईडिंग तक कोयला का परिवहन कर करोड़ो का लाभ कमाती है। उसी सड़क का हाल बत्ततर हो चला है। कटोरा साईडिंग से कटकोना पहुंच मार्ग पूरी तहर खस्ताहाल है सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये है। सड़कों में बने पुलिया भी जर्जर स्थिति में है, इस मार्ग में चलने वाले लोग खस्ताहाल सड़क से काफी परेशान है। 10 किमी दूरी वाले सड़क में करीब तालाबनुमा गढ्ढे बन गये है जिसमें बरसात का पानी रूक जाता है। इस गढ्ढे से राहगीरो को दिक्कत के साथ दुर्घटनाऐं भी आम हो चली है, आये दिन सड़कों में गढ्ढे होने की वजह से वाहन सवारीयों के गिरने की घटनायें घट रही है। इन सड़को में चलने वाले राहगीरों को भी कोयला के डस्ट और गढ्ढो से आवागमन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर एसईसीएल प्रबंधक को सड़क बनवाने की ओर ध्यान देना चाहिऐ। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क में कोयला लोड़, भारी भरकम ट्रकों के चलने से यह सड़क खराब हो चुकी है। सड़क बने कई वर्ष बीत चुके है अब इसमें मरम्मत का काम किया जाना जरूरी हो गया है।
सालों पहले बनाये पुल हुये क्षतिग्रस्त,छड़ भी दिखने लगे
कटकोना कटोरा के बीच ग्राम बरदिया में वर्षो पहले बने सड़क में पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बरसात के पानी से पुल से लगातार मिट्टी का कटाव हो गया है और इस पुल में छड़ तक दिखने लगा है। इस पुल में गढ्ढे का रूप ले लिया है जिससे कोयला परिवन करने में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क में गढ्ढे व क्षतिग्रस्त पुल में आने-जाने वलो राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस सड़क में एसईसीएल के तमाम अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ श्रमिक नेतओं का आना जाना प्रतिदिन रहता है इसके बाद भी उन्हें इस सड़क की सुध नहीं है।
एसईसीएल नहीं दिया ध्यान तो करेगे आंदोलन
बरदिया निवासी जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े ने सड़क के बदहाली पर खेद जताते हुये कहा कि इस सड़क के मरम्मत के लिये मुख्य महाप्रबंधक से बात कर इसका जल्द निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। साथ कटकोना एसईसीएल प्रबंधक से बात कर गढ्ढो को जल्द भरने की अपील करेंगे। सड़क से बरदिया ग्रामवासीयों को काफी परेषानी हो रही है यदि एसईसीएल प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे।