बैकु΄ठपुर@मुख्य सड़क पर भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण से राहगीर हैं परेशान

Share

मुख्य सड़क पर भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण

र वि सिंह –
बैकु΄ठपुर 30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्य सड़क पर भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण। बीती रात सड़क पर बिखरी भवन निर्माण सामग्री की वजह से खेत मे जा घुसी कार। कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा, जा सकती है किसी की जान। मामला पटना कूड़ेली मुख्य मार्ग पर ग्राम कोचिला में भण्डारित सड़क पर भवन निर्माण सामग्री से जुड़ा हुआ।
पटना से कूड़ेली जाने वाले मुख्य मार्ग पर जिसपर यातायात लगातार जारी रहता है और मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की संख्या भी ज्यादा ही रहता है पर ग्राम कोचिला तिराहे के आसपास भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण करने की वजह से दुर्घटनाओं की आशंकाओं को बढ़ावा मिल रहा है,वहीं सड़क पर चारों तरफ फैले भवन निर्माण सामग्री जो बड़ी तादाद पर भण्डारित कर रखा गया है कि वजह से दुर्घटना होने पर किसी की जान भी जाने का डर बना हुआ है।
बताया यह भी जा रहा है कि बीती रात एक कार सड़क पर भण्डारित भवन निर्माण सामग्री की वजह से अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी वहीं कार के खेत मे जा घुसने की वजह से खेत मे लहलहा रही सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा जिससे खेत मालिक को नुकसान भी हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि कार खेत मे केवल सड़क पर ही भण्डारित भवन निर्माण सामग्री की वजह से जा घुसी और वैसे इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिल रही है फिर भी दुर्घटना बड़ी हो सकती थी जो टल गई। सूत्रों की माने तो सड़क के दोनों किनारों निर्माण सामग्री पार्टी में पकड़ रखने वाले व्यक्ति द्वारा गिराया गया है साथ ही उनके निर्माण सामग्री की वजह से जिस वाहन का दुर्घटना हुआ उस वाहन के ड्राइवर को भी बदल ले जाने की खबर है यहां तक जिस किसान के खेत में कर घुसी उस खेत में सरसों लगा हुआ था उस वाहन के खेत में जाने से सरसों के निकल रहे पौधे को भी नुकसान पहुंचा है जिसे लेकर किसान ने नाराजगी व्यक्त की है।

कभी भी घट सकता है गंभीर हादसा जा सकती है किसी की जान

पटना से कूड़ेली मुख्य मार्ग की चौड़ाई भी कम है और कोचिला ग्राम में जिस तिराहे पर भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण किया गया है वहां पर सड़क में मोड़ भी है जिसकी वजह से वह स्थान वैसे भी दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाली स्थिति में है और अब जब वहीं पर भारी मात्रा में भवन निर्माण सामग्री का भण्डारण सड़क पर ही कर दिया गया है तो यह आशंका ज्यादा बलवती होती नजर आ रही है कि किसी भी दिन कोई गंभीर हादसा न हो जाये और किसी को जान से हांथ न धोना पड़ जाए। समय रहते मार्ग से उक्त सामग्रियों को अन्यत्र हटाये जाने से ही दुर्घटना की आशंका को खत्म किया जा सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply