लखनऊ,,30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने आज अरसे बाद मीडिया को बुलाकर आमने सामने बात की।उंन्होने कहा कि मीडियावालों को शिकायत होने लगी थी कि बहन जी मीडिया के लिए समय नही निकलतीं,सिर्फ विज्ञप्तियों के जरिये अपनी बात पहुचा देती है।
बहनजी ने इस मौके पर एक से अधिक बार दोहराकर कहा कि यूपी में होने जारहे विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर बसपा अकेले दम पर लड़ेगी।किसी भी दल से कोई गठबंधन नही किया जाएगा।बसपा प्रमुख ने राज्यसभा के बारह सदस्यों के निलंबन की तीखी निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर स्तर पर अपनी हठधर्मिता के कारण असफल हो चुकी है।
