मनेन्द्रगढ़@प्रमाण-पत्र के साथ ऋण पुस्तिका व वन अधिकार मान्यता पत्रक का किया गया वितरण

Share

मनेन्द्रगढ़ 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत शनिवार को मनेंद्रगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बंजी में शासकीय स्कुल में अध्यन रथ छोटे छोटे बच्चों सहित ग्रामीण जनों को जाति प्रमाण मत्र/ आय प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र के साथ ऋण पुस्तिका/ वन अधिकार मान्यता पत्रक का वितरण किया गया है और सभी हितग्राहियों को इसकी बधाई दी । कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने राज्य सरकार की इस बड़ी योजना की जानकारी देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की जिस बड़ी समस्या से ग्रामीण जन अपने बच्चों को उच्च शिक्षा से लेकर सरकार की योजनाओं से वंचित बने हुए थे जो आज तक कभी पूरी नहीं हुई और आये दिन उन्हें शासकीय कार्यालयो के चक्कर कटना उनकी मज़बूरी होती थी जिसको हमारी भूपेश सरकार ने पूर्ण किया अब किसी को अपने जाति,निवास, आय प्रमाण पत्र के परेशान नहीं होना पड़ेगा । विधायक जायसवाल ने इन कार्यक्रम के अवसर पर भी केंद्र सरकार की भर्त्सना करते हुए उपस्थित लोगो को अपने उद्बोधन में कहा की और ( केंद्र की गोदी सरकार की मिमिक्री करते हुए कहा की हमे अच्छे दिन नहीं चहिये आप 4 सौ रुपए वाले सिलेंडर के दिन दे दो, 60 रुपए वाले पेट्रोल वाले दिन दे दो भाइयों बहनों आप सुन रहे हो, अच्छे दिन आप ले लो, बुरे दिन हमको दे दो ) । वेट टेक्स कम करने की बात बोल कर देश की सभी राज्यो की सरकारो को निचा दिखाया जा रहा है । अरे मोदी जी आप एक्साइज रेट कम करे तेल का मूल्य स्वयं कम हो जाएगा । इन सात वर्षो के कार्यकाल में 110 रुपए पेट्राल के दाम, डीजल 100 रुपए तो रसोई गैस की कीमत एक हजार रुपए कर दिया गया । बीते 70 साल में कांग्रेस सरकार ने मात्र 70 रुपए मात्र में किया दिया जिसको जोड़ा जाए तो वह प्रति वर्ष एक रुपए बढ़ा, और मोदी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में दो गुना कर दिया । जो आज 110 रुपए हो गया है यहाँ के पूर्व के विधायक जमीन से लेकर घाट कटिंग करने वाले नेता रहे वैसे ही इनके मुखिया जिसका नाम हम लोगो ने गमन सिंह वाली सरकार रखा गया था आप इन बातो को सुन कर खुद सोच सकते है । अगर अपने पंचायत में धान का केंद्र खुल रहा तो पेट में दर्द हो रहा है । अपने वाले दो माह के अंदर आप लोगो के घर में पानी देने के बढ़ा काम आप लोगो को मिलने जा रहा है जिसको आपको दो किलो मीटर लेने जाना पढ़ता था । आने वाले साल मे हमारी सरकार 28 सौ रुपए देगी । आने वाले समय में 5 रुपए किलों में गोबर खरीदी होगी, ग्राम बंजी का पैसा रायपुर में नहीं ग्राम बंजी में ही खर्चा होगा बड़ी बड़ी बिल्डिंग नहीं बनेगी आपकी जरुरत को पूरा किया जाएगा यह हमारी सरकार का वादा है जो बोलती है वह करती है । इस आयोजन के अवसर पर मुख्य रुप से अनुविभागीय अधिकारी नयन तारा तौमर, तहसीलदार मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी सहित ग्रामीण अंचल के पंच सरपंच के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply