रायपुर @ डीएसपी के पद पर हुआ प्रमोशन

Share


गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर ,29 नवम्बर 2021 (ए) । राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा निरीक्षक इमानुएल लकड़ा को विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक, कंपनी कमांडर, निरीक्षक रेडियो, रक्षित निरीक्षक और निरीक्षक एम संवर्ग को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में निरीक्षक इमानुएल लकड़ा को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर वेतन बैड रूपए 15600-39100 ग्रेड वेतन रूपए 5400 (वेतन मेट्रिक्स-12 रूपए 56100-177500) में पदोन्नत किया गया है। इमानुएल लकड़ा के पदस्थापना संबंधी आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लाखों की ठगी

Share रायपुर की प्राइवेट कंपनी ने स्कीम के तहत ठगारायपुर,04 अप्रैल 2025 (ए)। रायपुर की …

Leave a Reply