बिलासपुर @ स्वाथ्यकर्मी की लापरवाही

Share


कोरोना वैक्सीन को लावारिस छोड़ नर्स को ढूंढता रहा

बिलासपुर ,29 नवम्बर 2021 (ए) । कोरोना का नया म्युटेंट दक्षिण अफ्रीका से निकलकर पूरे विश्व में पहुंचने के लिए तैयार है। नए वेरिएंट को देखते हुए देश दुनिया के छोटे बड़े सभी देश लगातार बैठक कर ओमी क्रोन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार के जिम्मेदार लोग लगातार रणनीति तैयार कर ओमीक्रोम से बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं।बावजूद इसके लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लापरवाही का ऐसा ही एक नजारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित टाउन हॉल में देखने को मिला। कोविशील्ड और कोवैक्सीन इंजेक्शन को डिस्पोवन के साथ लावारिस हालत में पाया गया।
करीब एक घंटे बाद पत्रकारो को देखकर एक युवक वैक्सीन को लेने पहुंचा। युवक ने बताया कि वैक्सीन संभालने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है। नर्स को ढूंढने गया था। युवक ने बताया कि नर्स का इंतजार कर रहा था। इसलिए इंजेक्शन और डिस्पोवेंन को छोड़कर नर्स हेमा को बुलाने गया। युवक ने यह भी बताया कि एक-दो घंटे धूप में रहने से इंजेक्शन खराब नहीं होता है।युवक ने यह भी बताया कि सभी वैक्सीन वार्ड नंबर 18 में लगने वाले हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply