सूरजपुर@महिला स्वंय सहायता समूह संघ ने रैली निकालते हुए सौंपा ज्ञापन

Share

सूरजपुर 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेडी टू ईट सप्लाई के सम्बंध में टू लिए गए फैसले के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने रैली निकाल कर सरकार के फैसले को एक तरफा बताते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। महिला स्वंय सहायता समूह संघ की बड़ी संख्या में महिलाएं सोमवार को यहां जुटी थी और पुराना रेस्ट हाउस से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया है। जिसमे कहा गया है कि रेडी टू इट के सम्बंध में राज्य शासन द्वारा एक तरफा निर्णय लेते हुये उक्त आदेश जारी किया गया है, जो कि क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूहों के हितो पर कुठाराघात है। उक्त आदेश के लागू होने से महिला स्व सहायता समूहों से जुड़े महिलाओं के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो जावेगा एवं महिलायें आर्थिक एवं समाजिक रूप से काफी परेशानी में आ जायेगी। कई वर्षों से यह व्यवस्था चली आ रही है कि रेडी टू ईट की सप्लाई का कार्य महिला समूहों द्वारा ईमानदारी से किया जा रहा है। उक्त निर्णय से ग्रामीण महिलायें बेरोजगार हो जावेंगी। कोरोना काल में काफी परेशानियों के बाद कुछ स्थिति सुधरनी शुरू हुई है लेकिन इस निर्णय के लागू होने से कई परिवार प्रभावित होंगे। ज्ञापन में महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के हितो पर कुठाराघात करने वाले उक्त आदेश को तत्काल निरस्त करने व पूर्व से जारी व्यवस्था को ही बहाल रखने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि सरकार ने रेडी टू इट संचालन व्यवस्था में परिवर्तन का निर्णय लिया है। इस दौरान , सुनीता खाखा,सुनीता देवी,लीलावती, आनंद कुंवर, सुगियार राम,फुलबस, विमला सिंह, मंजू, रतना, जिसेंम व इंद्रावती सहित स्व सहायता समूह के महिलाएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply