24 घंटे में 8,309 नए मामले, 236 की मौत
नई दिल्ली,29 नवंबर 2021 (ए)। । कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भारत पूरी तरह से सतर्क है और उसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण लगातार ढ़लान पर है, जिसमें लगातार उपचाराधीन सक्रीय मरीजों में रिकार्ड गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 8,309 नए मामले सामने आए और 236 मरीजों की मौत दर्ज की गई। जबकि इस दौरान 1,832 उपचाराधीन मरीज ठीक हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,45,80,832 हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और फिलहाल देश में उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या 1,03,859 यानि कुल मामलों का 0.30 फीसदी रह गई है, जो कि पिछले 544 दिनों में सबसे कम है। जबकि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 4,68,790 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना को मात देकर अब तक 3,40,81,183 लोग ठीक हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.34 फीसदी है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 122.41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
संक्रमण दर 1.09 फीसदी
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,832 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई। यह पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.85 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 15 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
इस तरह चला कोरोना सफर
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। दूसरी तरफ कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी और इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया को भले ही दहशत में डाल दिया हो, लेकिन भारत में कोरोना के दैनिक मामले लगातर कम हो रहे हैं।
वैक्सीन के बाद भी कोरोना संक्रमित
कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। केरल, महराष्ट्र, मणिपुर, गुजरात समेत अन्य राज्यों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले लोग भी संक्रमित होते दिख रहे हैं। ठाणे के वृद्धाश्रम में करीब 50 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, केरल में भी कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं।