????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@सरगुजा प्रेस क्लब में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव व स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह

Share

मीडिया का दायरा बढ़ने के साथ- साथ बढ़ी है जिम्मेदारी भीःसिंहदेव

अम्बिकापुर 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा प्रेस क्लब में सोमवार को पहली बार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह का आगमन हुआ। पत्रकारों से रूबरू होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि अभी के घर में पत्रकारिता कि भूमिका काफी कठिन हो गई है। पत्रकारों को हर चुनौती का सामना करते हुए निष्पक्ष खबर करनी पड़ती है।
डाटा सेंटर में स्थित सरगुजा प्रेस क्लब के भवन में आज पत्रकारों से सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह का औपचारिक स्वागत करने के बाद सरगुजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि प्रेस क्लब में पहले अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री आए हैं जिन्हें की पत्रकारों ने बुलाया था। संगठन की यह इच्छा थी कि अम्बिकापुर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित कर उनसे गैर राजनीतिक चर्चा की जाए जिसपर स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया गया और उन्होंने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपना समय यहां दिया जिसके लिए हम सब उनके आभारी हैं।
तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने भी पत्रकारों को संबोधित किया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरगुजा में अपने आगमन के बारे में बताया। उस दौर को याद करते हुए उन्होंने कई यादें पत्रकारों से साझा की। तब के और आज के समय के मीडिया में आए परिवर्तन पर श्री सिंहदेव ने कहा कि समय के साथ-साथ काफी परिवर्तन मीडिया में भी आया है पहले केवल प्रिंट मीडिया का जमाना था परन्तु फिर इलेक्ट्रानिक मीडिया आया और अब वेब मीडिया भी है ऐसे में मीडिया का दायरा बढ़ने के साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ी है। जिसका सभी मीडियाकर्मियों को ध्यान रखना चाहिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि जब वे जवान थे उस समय उन्हें राजनीति में दिलचस्पी नहीं थी और राजनीति पसंद भी नहीं थी और आज के दौर में भी जिसे राजनीति कहा जाता है वह उसे पसंद नहीं करते हैं राजनीति को वे एक सेवा कार्य समझते हैं और ऐसी ही राजनीति को पसंद भी करते हैं।

मीडिया से मिलती है कई जानकारी

स्वास्थय मंत्री ने कहा कि हम किसी भी क्षेत्र में रहें कई बार हमें अपने कार्यक्षेत्र में हो रहे कई बातों के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिलती है। इसी को देखते हुए उन्होंने भी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी नकारात्मक खबरों के बारे में जानकारी लेने व उनतक खबरों को पहुंचाने का काम कुछ लोगों को सौंपा है जिनसे मिलने वाली जानकारी के आधार पर वे निरंतर सुधार कार्य करवाते रहते हैं ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से सामान्य विषयों पर चर्चा की और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना। कार्यक्रम के अंत में सरगुजा प्रेस क्लब के महासचिव अमर विजय सिंह तोमर से आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों की कुछ समस्याओं की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल उसके निराकरण हेतु निर्देश दिये।
आज के कार्यक्रम को नई दुनिया के ब्यूरोचीफ अनंगपाल दीक्षित ने संचालित किया। आज इस सामान्य चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय नारायण पांडेय, अरूण सिंह, राजेश सराठे, नौशाद अली, असीम सेन गुप्ता, रोमी सिद्दीकी, संतोष कश्यप, देश दीपक गुप्ता, गिरिजा ठाकुर, लव कुशवाहा, दीपक सराठे, भूपेन्द्र सिंह, मनीष सोनी, अशोक विश्वकर्मा, रितेश,नदीम अंसारी, विकास बारी, अभिनव साहू, शेखर गुप्ता, बादशाह, वसीम सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

खबार निकालना बड़ी चुनौती

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव स्वयं भी पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं एक समय अम्बिकापुर शहर से उनके द्वारा भी अखबार का प्रकाशन कराया जाता था परन्तु अखबार प्रकाशन में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के कारण श्री सिंहदेव ने अपना अखबार बंद कर दिया था आज चर्चा के दौरान उन्होंने अपने उस अनुभव को भी पत्रकारों से साझा किया और पत्रकारिता को एक चुनौती पूर्ण कार्य भी बताया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply