- स΄वाद्दाता-
अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सविधान दिवस और कृषक आंदोलन के 1 वर्ष पर इप्टा अखिल भारतीय किसान सभा और जेवियर लीगल सेल ने घड़ी चौक पर आमसभा का आयोजन किया। आमसभा में मौजूद वक्ताओं ने संविधान का महत्व और नागरिक अधिकारों पर प्रकाश डाला। जुबली मेमोरियल के बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। दूर क्षेत्रों से आए किसानों ने कृषि कानून की वापसी को संविधान के मूल्य और मौलिक अधिकारों की जीत बताया। कृषकों ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है और उन्होंने पहला पड़ाव पार कर लिया है। इस मौके पर रेहाना फाउंडेशन के जावेद और अनुज शर्मा कर्मचारी नेता सुजान बिंद, एडवोकेट अनिल और सुरेश बुनकर भी उपस्थित थे। फादर अनूप ने सभा का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन शहीद भगत सिंह के चरण प्रीत सिंह ने किया।