मनेन्द्रगढ़@संगठन की अध्यक्ष अनामिका चक्रवर्ती ने शिक्षिका विधात्री को शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर दी बधाई

Share

मनेन्द्रगढ़ 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरोना काल में देश में शिक्षा को लेकर वेबीनार और घरेलू सामानों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने और शिक्षित करने की महत्वपूर्ण चुनौतिपूर्ण अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए यह सम्मान मिलने के लिए बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ।देश में ऐसे शिक्षकों से ही शिक्षा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा।क्षेत्र की साहित्यकार और चेतना महिला संगठन की अध्यक्ष अनामिका चक्रवर्ती ने शिक्षिका विधात्री सिंह के नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही शिक्षक समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं इसी तारतम्य में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि सोनकर ने कहा कि समाज में स्त्री किसी भी रूप में अपनी भूमिका निभाए वह अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करती है और सीमित संसाधनों में भी बेहतर परिणाम देती है ध्यातव्य है कि विगत दिनों प्राथमिक शाला, सिंगरौली(जनकपुर) की सहायक शिक्षक विधात्री सिंह को कोरोनाकाल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के नवाचारी मगर सहज,सरल प्रयासों के कारण उन्हें शिक्षक कला व साहित्य अकादमी कोरिया और नवाचारी गतिविधियाँ समूह, दुर्ग द्वारा सम्मानित किया गया है


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply