Breaking News

बैकु΄ठपुर@सड़क दुर्घटना में मृत व घायलों के परिजनों से मिलने पहुँची विधायक अम्बिका सिंह

Share

बैकु΄ठपुर 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम डुमरिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर शुक्रवार तड़के सुबह हुए सड़क दुर्घटना में मृत हुए व घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने उन्हें सांत्वना सहित सहायता प्रदान करने स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पहुची, अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में बात करके घायलों की यथास्थिति की जानकारी ली।
डुमरिया ग्राम पहुंचकर स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव दुर्घटना में मृत हुए युवक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रकट किया और घायलों को बेहतर इलाज हो सके इसके लिए जिला अस्पताल फोन लगाकर बात की और कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज होना चाहिए, इलाज में कोई भी कमी ना हो साथ ही अंबिकापुर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रायपुर अस्पताल भेजने की बात कही। वहीं सड़क दुर्घटना कम करने के लिए डुमरिया चौक पर संकेतिक चिन्ह व लाइट लगाने की बात कही ताकि दुर्घटना में कमी आ सके। श्रीमती सिंहदेव ने सभी के घर जाकर स्थितियों परिस्थितियों से अवगत होकर आगे भी मदद के लिए आश्वासन प्रदान किया।यलों के परिजनों से मिलने पहुँची विधायक अम्बिका सिंह


Share

Check Also

सूरजपुर,@अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा

Share ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर डीजल लूटकर ईको कार से हो गए …

Leave a Reply