रायपुर @छग लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां

Share


15 डिप्टी कलेक्टर,30 डीएसपी सहित 171 पदों के लिए होंगी परीक्षा


रायपुर, 28 नवम्बर 2021 (ए)।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा में नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। जारी नोटिफिकेशन में 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी सहित कुल 171 पदों पर नियुक्तियां की जानी है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन रिक्त पदों की भरपाई के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसके लिए 1 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बीच आवेदन किया जा सकता है।
जारी नोटिफिकेशन में कुल 171 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 69 पद अनारक्षित हैं, वहीं अजा के लिए 23, अजजा के लिए 54 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 पद आरक्षित किए गए हैं।
जारी नोटिफिकेशन में कुल 20 विभागों में रिक्त पदों के​ लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गई है, जिसके मुताबिक 13 फरवरी 2022 को दो प्रश्न—पत्र होंगे। पहला पश्न—पत्र का समय सुबह 10 से 12 बजे तक निश्चित किया गया है, तो दूसरा प्रश्न—पत्र दोपहर 3 बजे 5 बजे तक होगा।इसके अलावा दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply