नई दिल्ली @ एमसीडी चुनाव में आप पार्टी बड़े बदलाव कैम्पेन की तैयारी में जुटी

Share


नई दिल्ली ,28 नवंबर 2021 (ए)। दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक बड़े एमसीडी बदलाव अभियान की तैयारी कर रही है जिसे 2 दिसंबर को लांच किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी के बदलाव अभियान की तैयारी शुरू हो चुकी है और अभियान की सारी जानकारी अपलोड करने के लिए एक खास एप्प का इस्तेमाल किया जाएगा । गोपाल राय ने कहा कि अनुमंडल के लिए एक इंचार्ज बनाया जाएगा जो एमसीडी बदलाव अभियान को संचालित करेगा। 5 दिसंबर को दिल्ली के हर मंडल में हमारी टीमें टेबल लगाकर इस एमसीडी बदलाव अभियान को ग्राउंड लेवल पर लॉन्च करेंगी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि हर मंडल के पन्ने पर कम से कम हमारा एक प्रभारी हो, यह हमारा मुख्य लक्ष्य है। नेता गोपाल राय ने को एक वर्चुअल मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव के मद्देनज़र जल्द ही हम एक बड़ा मेंबरशिप अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यह जो एमसीडी बदलाव अभियान चलेगा इसमें हम ऐप के माध्यम से डेटा को अपलोड करेंगे क्योंकि आमतौर पर हमारा सारा डेटा इधर-उधर बिखर जाता है। यह जो ऐप है, इसकी ट्रेनिंग 27 नवंबर को पार्टी ऑफिस में पंकज गुप्ता जी, आदिल जी और अनुज जी देंगे।सभी विधान सभाओं में एक प्लानिंग मीटिंग हमारे लोक सभा और जिला अध्यक्ष तय कर लें। वहां मौजूद विधायकों और अन्य लोगों से चर्चा के बाद मीटिंग रखी जाएं। उस मीटिंग में दो चीजें फाइनल होनी हैं। एक कि हमारे हर मंडल से बदलाव अभियान का इंचार्ज कौन होगा। जब मैं इंचार्ज की बात कह रहा हूं तो यह ध्यान रखना है कि वह मंडल अध्यक्ष के अतिरिक्त होगा। वह चाहे विधान सभा का पदाधिकारी होगा या वॉर्ड स्तर का पदाधिकारी होगा या सेंटर का विधानसभा स्तर का पदाधिकारी होगा। यानी कि जो हमारे जिम्मेदार साथी हैं जो अन्य पदों पर काम कर रहे हैं उनको भी मंडल का इंचार्ज बनाना है। उनकी जिम्मेदारी इस एमसीडी बदलाव अभियान को सफलता पूर्वक पूरा करना है।एमसीडी बदलाव अभियान के लॉन्च की जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि उस मीटिंग में इन सभी लोगों को ऐप की पूरी ट्रेनिंग देनी है कि ऐप को कैसे संचालित करना है और उसपर डेटा को कैसे अपलोड करना है। यह मीटिंग 28, 29, 30 और 1 तारीख को रख लीजिए। 2 दिसंबर को हम इस इसको सेंट्रली लॉन्च करेंगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply