अम्बिकापुर@वभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पीजी कॉलेज अंबिकापुर में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई के उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल व महासचिव अफताब अंसारी द्वारा पीजी कॉलेज के प्राचार्य को बिविन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें जिन छात्रों की कक्षाएं सुबह 8:00 बजे से शुरू हो रही है, उस समय को परिवर्तित करके उसे 10:00 बजे कर दिया जाए ताकि दूर से गांव से आने वाले छात्रों को ठंड में परेशानियों का सामना ना करना पड़े, .छात्र छात्राओं को बाथरूम में पानी की व्यवस्था नहीं मिलती है सफाई नहीं होती है जिसके कारण छात्र असंतुष्ट रहते हैं, यह है कि पीने की पानी की उत्तम व्यवस्था की जाए जिससे पीने के पानी का बच्चों को सुविधा हो सके। पीजी कॉलेज के प्राचार्य से इन मांगों को एनएसयूआई ने रखा और उनसे मांग की 10 दिन के अंदर अगर मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ उग्र आंदोलन एनएसयूआई करेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित यशवंत, आदित्य, विवेक, साहिल, सोहेल, रामचंद्र ,अमन ,अंकित ,शिवम ,
दीपक ,सुरुचि, संतोषी ,प्रशांत, जिया आकाश, शांतनु, वाड्रा संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply