कोरबा 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। दीपका कॉलोनी निवासी परमेश्वर सिंह नेताम (58) एसईसीएल गेवरा में मोटर मैकेनिक हैं। थाना में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2020 में परमेश्वर के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आया, जिसने उसे बैंको के आईपीओ में निवेश करने प्रेरित किया। ए टू जेड इन्फो सॉल्यूशन का नाम बताकर आईपीओ में राशि निवेश करने को कहा। झांसे में लेने कॉलर ने लालच का जाल फेंका और बताया कि शेयर बाजार में निवेश से रुपए कम समय में दोगुना हो सकता है। इस झांसे में आकर एसईसीएल कर्मी ने शेयर मार्केट में निवेश के लिए हामी भर दी। कॉलर ने एक बैंक खाते का नंबर दिया। तीन किश्त में प्रार्थी ने ठगों के बताए खाते में 12 लाख 61 हजार 500 रुपए जमा किया। इससे भी अधिक रकम ठगी करने आईपीओ की अवधि 2021 में पूरा होना बताया। इस बार दूसरे नंबर से ठगबाज ने कॉल किया। इस बार उसने महेश वर्मा नाम बताया। इसके बाद नेताम ने अलग-अलग बैंक खाते में कुल 22 लाख 67 हजार 500 रुपए जमा कर दिया।
