बैकु΄ठपुर@भीषण सड़क दुर्घटना में मृत व घायलों के परिजनों से मिले पहुचे जिपं उपाध्यक्ष वेदांती

Share

कोरिया जिले पटना थानांतर्गत ग्राम डुमरिया में हुई थी सड़क दुर्घटना

बैकु΄ठपुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम डुमरिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर शुक्रवार तड़के सुबह हुए सड़क दुर्घटना में मृत हुए व घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने उन्हें सांत्वना सहित सहायता प्रदान करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी शनिवार को ग्राम डुमरिया पहुंचे।डुमरिया ग्राम पहुंचकर वेदांती तिवारी ने दुर्घटना में मृत हुए युवक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की वहीं आर्थिक सहायता हेतु भी अपनी तरफ से राशि प्रदान की वहीं राशन भी उपलब्ध कराया,वहीं गम्भीर रूप से घायल लोगों के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर से फोन पर बात की और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था बनवाकर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की व्यवस्था भी बनवाई। वेदांती तिवारी ने सभी के घर जाकर स्थितियों परिस्थितियों से अवगत होकर आगे भी मदद के लिए आश्वासन प्रदान किया।

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से हुई भीषण सड़क दुर्घटना

ग्राम डुमरिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर हुई सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना था और यह एक सीसीटीवी फुटेज जो दुर्घटना के बाद जारी हुआ है को देखने के बाद स्पष्ट रूप से समझ में आता है,वाहन की गति काफी तेज थी वहीं वाहन अपने लीक से हटकर दूसरी तरफ तेज गति से चलाई जा रही थी यह साफतौर पर समझ मे आता है और वाहन केवल तेज गति के कारण ही दुर्घटनाग्रस्त हुई और एक व्यक्ति की जान गई कई गंभीर रूप से घायल हैं यह भी सीसीटीवी फुटेज से समझा जा सकता है।

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भी पहुंचे सांत्वना प्रदान करने

बैकुंठपुर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वर्तमान में जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी अनिल जायसवाल भी ग्राम डुमरिया पहुंचे और मृत युवक के परिजनों व घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।

युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष भी पहुंचे ग्राम डुमरिया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के साथ बैकुंठपुर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष सुजीत सोनी भी ग्राम डुमरिया पहुंचे और मृत युवक सहित घायलों के परिजनों से उन्होंने भी मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की। इस दौरान सुजीत सोनी, नागेश्वर यादव, सोनुराज यादव, सुशील पटेल, समयलाल, किशन तिवारी भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply