लगातार जारी है विधायक की विकास यात्रा,गुलाब के विधानसभा में ही सिर्फ विकास कार्यों की मिल रही स्वीकृति
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात एक बार फिर से दिया है, उल्लेखनीय है की विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत 5 करोड़ 40 लाख के कार्यो का भूमिपूजन दो दिवस पूर्व ही किया था, इस सबन्ध में मिली जानकारी अनुसार सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित में ध्यान रख विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से प्रावधानित राशि मे से 1 करोड़ 19 लाख की राशि पुनराबंटन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिसमे ग्राम पंचायत डोड़की-डोड़की से झिरियाटोला में पुलिया निर्माण
2 लाख डोड़की से बोदरीटोला में पुलिया निर्माण-2 लाख ग्राम पंचायत मुसरा-फूटाडाँड़ जुनहापारा सीसी सड़क निर्माण-5 लाख, ग्राम पंचायत बेनीपुरा-बेनीपुरा के केरहीनाला में पुलिया निर्माण-6 लाख, ग्राम पंचायत चरखर-घोड़धरा से घसियापारा पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण- 5 लाख, ग्राम पंचायत माड़ीसरई -निर्मला घाट निर्माण-5 लाख, ग्राम पंचायत कोईलरा-पोड़ी मुख्य सड़क से बस्ती की ओर सीसी सड़क निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत मेण्ड्रा-मेण्ड्रा से परिहत मार्ग में घाट कटिंग-5 लाख,ग्राम पंचायत पिपरिया-हरिजनपारा(बरपारा) सीसी सड़क निर्माण-5 लाख,नगर पंचायत खोंगापानी-वार्ड नं 7 शेड निर्माण छठ घाट-5 लाख,ग्राम पंचायत कछार-ग्राम अंगवाही में शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार,ग्राम पंचायत-कोईलरा-ग्राम पोड़ी में शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत लोहारी-नवापारा में सीसी सड़क निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत भरतपुर-हरिजनपारा में सीसी सड़क निर्माण-5 लाख, ग्राम पंचायत चिडौला-सीसी सड़क निर्माण-5 लाख, ग्राम पंचायत कर्री-पंचायत भवन के पास सीसी सड़क निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत हर्रा-बीरनारायण घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक सीसी सड़क निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत लाई-ग्राम अमृतधारा में रामेश्वर के घर की ओर नाली निर्माण-10 लाख,ग्राम पंचायत चरखर-जुनहापारा बेलगांव पहुँच मार्ग के पुलिया निर्माण-5 लाख ,ग्राम पंचायत बेला-हरिजनपारा में सीसी रोड निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत कुवारपुर-ग्राम ककलेड़ी में पुलिया निर्माण-5 लाख,22-नगर पंचायत नई लेदरी-समुदायिक भवन निर्माण (पनिका समाज)-5 लाख,ग्राम पंचायत तंजरा-पुलिया निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत शेरी-बरनाला में पुलिया निर्माण कार्य-10 लाख के विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई है।
भरतपुर सोनहत विधानसभा को मिल रही सौगात पर सौगात
विधायक गुलाब कमरो की सक्रियता से विधानसभा क्षेत्र को लगातार सौगात पर सौगात मिल रही है, दो दिवस पूर्व ही विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखण्ड को 5 करोड़ 40 लाख की सौगात दिया था इसमे ऐसे विकास कार्यो की भी स्वीकृति मिली जो कार्य आजादी के बाद से अभी तक नही हुए थे इसके अलावा भी कई बहुप्रतीक्षित कार्यो को स्वीकृति मिली जिसे जनमानस में खुशी का माहौल है क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो की सौगात मिलने पर जनमानस में खुशी का माहौल है विधायक गुलाब कमरो की कार्यप्रणाली से आम जनता काफी प्रभावित है पहली बार ऐसा कार्य करने वाला विधायक आम जनता ने पाया है।
विकास कार्यो की सौगात पर जनप्रतिनिधियों ने दिया धन्यवाद
विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सोनारी से बसवाही सड़क की स्वीकृति कराने व भूमिपूजन करने के बाद दूसरे दिन पुनः 1 करोड़ 19 लाख की सौगात देने पर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े, सांसद प्रतिनिधि अनित दुबे, प्रेम सागर तिवारी के अलावा यूथ अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र साहू वही मनेंद्रगढ़ से जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रकाश मानिकपुरी सहित सभी जनपद सदस्यों सरपंचों ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है